दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, जुबानी जंग तेज होती जा रही है. एमसीडी की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए बड़े-बड़े दिग्गजों को प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया और भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी अनुराग ठाकुर के आरोप पर पलटवार किया है.
अनुराग ठाकुर ने एमसीडी के वार्ड नंबर 69 कमलानगर, वार्ड नंबर 70 शास्त्रीनगर और वार्ड नंबर 141 राजेंद्र नगर में रोड शो किए और जनसंपर्क कर बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील की. अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके भ्रष्टाचार और झूठे दावों से दिल्ली बेहाल है.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में भ्रष्टाचार और झूठे दावों का ऐसा मॉडल दिया है जिससे हर दिल्लीवासी दुखी है. ऐसी सरकार हमने हमने पहली बार देखी. अनुराग ठाकुर ने सत्येंद्र जैन को लेकर भी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस सरकार का स्वास्थ्य मंत्री जेल में मसाज के मजे ले रहा हो और फिर भी इस्तीफा नहीं दे रहा हो, इससे पता चलता है कि ये भ्रष्ट तो हैं ही, बेशर्म भी हैं.
अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है. इन्होंने तो बच्चों के क्लासरूम तक नहीं छोड़े, उसमे भी घोटाला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने टॉयलेट्स को भी क्लासरूम बताया. ये ऐसी सरकार है जिसने शिक्षा के विस्तार की बजाय ठेकों का विस्तार किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोग अब इनकी असलियत जान चुके हैं.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते थे, दिल्ली को लंदन बनाएंगे. सब जेल में ही बना रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के लोग जिस तरह से प्रदूषण से मुक्ति चाहते हैं, ठीक उसी तरह इनसे भी मुक्ति पाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में पार्क का विस्तार किया. हर पार्क में ओपन जिम बनवाया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए जो भी कार्य अधिकार क्षेत्र में आए, उसे किया है. दिल्ली के विकास को बीजेपी अब नया आयाम देगी. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में अवैध कॉलोनी के 60 लाख लोगों को अवसर दिया. हाइट 15 मीटर की बजाय 17.5 मीटर करने का फैसला किया. 50 मीटर के घरों का भी हाउस टैक्स माफ किया.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीजेपी के एमसीडी में रहते हुए काम गिनाए. उन्होंने कहा कि हमने गरीबों को जहां झुग्गी, वहीं मकान देने का काम किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोगों की ये भागीदारी बता रही है कि जनता एमसीडी में फिर से बीजेपी को लाने जा रही है. हम निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले हैं.
केजरीवाल ने किया पलटवार
अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की सरकार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर तीखे हमले बोले. अनुराग ठाकुर के हमलों पर केजरीवाल ने भी ट्वीट कर पलटवार किया है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि अगर गंदी गाली-गलौज चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए, गंदी राजनीति चाहिए तो इनको वोट दे देना. उन्होंने ये भी कहा कि अगर स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें चाहिए तो मुझे वोट दे देना.