scorecardresearch
 

MCD चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 134 नामों का ऐलान

आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में कुल 134 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. पार्टी ने राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद लिस्ट की घोषणा की है. वहीं बताया जा रहा है कि शेष 120 उम्मीदवारों की सूची कल शनिवार को जारी हो सकती है. 

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शुक्रवार देर शाम जारी कर दी है. कुल 134 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. पार्टी ने राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद लिस्ट की घोषणा की है. वहीं बताया जा रहा है कि शेष 120 उम्मीदवारों की सूची कल शनिवार को जारी हो सकती है.

Advertisement

बता दें कि एमसीडी में कुल 250 सीटें हैं. सभी सीटों पर 4 दिसंबर को चुनाव होना है. इससे पहले आप ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है. जिसमें राजेंद्र पाल गौतम का नाम शामिल करने को लेकर बीजेपी लगातार निशाना साध रही है.

पहली लिस्ट में पार्टी ने जमीन पर काम करने वाले समर्पित पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है. 90 फीसदी ऐसे नाम शामिल हैं जो पार्टी में कई वर्षों से ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे हैं. पार्टी की तरफ से बताया गया है कि टिकट देने से पहले सभी उम्मीदवारों का सर्वेक्षण किया गया और उम्मीदवारों की पसंद पर स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया गया.

बताया गया है कि आम आदमी पार्टी के टिकट पर एमसीडी चुनाव लड़ने के लिए 20 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में पार्टी पीएसी की मैराथन बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया.

Advertisement

यहां देखें किस सीट पर किसे मिला टिकट-

 

 

दिल्ली में 7 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के नतीजे

दिल्ली में नगर निगम (MCD) के चुनाव के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. सुबह 8 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक वोटिंग होगी. दिल्ली में विधानसभा 70 सीटें हैं. लेकिन, 2 सीटों चुनाव नहीं होंगे. ऐसे में 68 विधानसभा सीटों पर होंगे, इनमें 250 वार्ड हैं. यहां इलेक्शन करवाए जाएंगे. पिछली बार की तरह ईवीएम का यूज किया जाएगा. 50 हजार से ज्यादा ईवीएम रखी गई हैं.

Advertisement
Advertisement