scorecardresearch
 

गुजरात और हिमाचल चुनाव से क्या है MCD इलेक्शन का कनेक्शन? EC ने 7 नवंबर को बुलाई सभी दलों की मीटिंग

दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग आज शाम 4 बजे MCD इलेक्शन की डेट का ऐलान कर सकता है. इससे पहले EC ने 7 नवंबर को सभी राजनीतिक पार्टियों की एक बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक गुजरात और हिमाचल चुनाव के नतीजे आने के बाद एमसीडी चुनाव हो सकते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली नगर निगम के चुनाव का आज बिगुल बज सकता है. जानकारी के मुताबिक आज शाम 4 बजे राज्य चुनाव आयोग इलेक्शन की घोषणा कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक MCD चुनाव के लिए गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद की कोई तारीख तय की जा सकती है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार यानी 7 नवंबर को सभी दलों के प्रतिनिधियों की एक अहम बैठक भी बुलाई है. 
निर्वाचन आयोग ने पहले यह बैठक बुधवार यानी 9 नवंबर को बुलाई थी, लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद इसे री-शेड्यूल करते हुए 7 नवंबर को बुलाया गया है.

हालांकि इस बैठक से पहले ही आयोग चुनावी कार्यक्रम का एलान करने जा रहा है. राजधानी में दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चुनाव होना है.  राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव अधिकारियों से लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है. टेंडरिंग की प्रक्रिया भी जारी है. मतदान केंद्रों के लिए टीम के साथ ही मतदाता सूची तैयार करने का काम जोरों पर है. ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो दिल्ली नगर निगम चुनाव दिसंबर में हो सकता है.

Advertisement

वार्डों के परिसीमन पर कांग्रेस की ओर से हाईकोर्ट में दी गई चुनौती का चुनाव की घोषणा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आयोग का कहना है कि हाईकोर्ट ने चुनाव कराने पर रोक नहीं लगाई है.

गुजरात में 2 चरणों में इलेक्शन होना है. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. उधर हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में वोटिंग 12 नवंबर को होनी है. दोनों राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर 2022 को आएंगे.


ये भी देखें
 

 

 

Advertisement
Advertisement