scorecardresearch
 

दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर, काम पर लौटे सफाईकर्मी

धीरे-धीरे कचरे का ढेर बनती जा रही दिल्ली के लिए राहत की खबर है. 493 करोड़ रुपये सफाईकर्मियों के वेतन के लिए जारी किए जाने की घोषणा करने के बाद सफाईकर्मियों ने अपनी 12 दिन से जारी हड़ताल समाप्त कर दी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

धीरे-धीरे कचरे का ढेर बनती जा रही दिल्ली के लिए राहत की खबर है. 493 करोड़ रुपये सफाईकर्मियों के वेतन के लिए जारी किए जाने की घोषणा करने के बाद सफाईकर्मियों ने अपनी 12 दिन से जारी हड़ताल समाप्त कर दी है.

Advertisement

गौरतलब है कि सैलरी की मांग पर करीब 15 हजार सफाईकर्मी पिछले 12 दिनों से हड़ताल पर थे. इस मामले पर दिल्ली में सियासत भी तेज हो गई थी. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने फेसबुक पर लिखा था कि जब हर काम का जिम्मा उठाने उप राज्यपाल खुद आ जाते हैं तो इस मसले से दूर क्यों भाग रहे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र और AAP सरकार दोनों एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं.

नगर निगमों ने कहा कि हड़ताल कर रहे सभी सफाई कर्मचारी काम पर लौट आए हैं और आपात आधार पर पूर्वी दिल्ली तथा नगर के विभिन्न स्थानों से कूड़े के अंबार को साफ किया जा रहा है. शहर में खासकर पूर्वी दिल्ली में सड़कों पर कूड़े का ढेर लगा हुआ था और उससे होने वाली दुर्गंध ने लोगों को परेशान कर रखा था. सड़कों पर कूड़े के सड़ने से स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं भी हो गयी थीं.

Advertisement

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि करीब 500 करोड़ रूपए पहले ही नगर निगमों को जारी किए जा चुके हैं ताकि वे अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान कर सकें. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एमसीडी के सभी कर्मचारियों को उनके वेतन हर महीने की 10 तारीख को मिल जाएंगे तथा उनके बकाया महंगाई भत्तों का भुगतान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा.

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement