दिल्ली में मॉनसून ने दस्तक दे दी है जिसके कारण बुधवार दोपहर और फिर उसके बाद को शाम को हुई झमाझम बारिश के बाद उत्तरी दिल्ली के राजा विहार में जलभराव के कारण हालात खराब हो गए थे.
बुधवार शाम को राजा विहार में पानी भरना शुरू हो गया था. देखते ही देखते इलाके में घुटने-घुटने तक पानी भर गया. नार्थ एमसीडी के हेल्पलाइन में स्थानीय लोगों ने जलभराव की शिकायत की जिसके बाद निगम की टीम वहां पहुंची तो पाया कि मेट्रो के निर्माण कार्य के कारण वहा ये समस्या हुई है. निगम अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो के काम के दौरान पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई जिसके चलते इलाके में बारिश के बाद पानी भर गया.
निगम अधिकारियों के मुताबिक मौके पर पहुंची एमसीडी की टीम ने पाया कि यह इलाका डीएसआईआईडीसी के अंतर्गत आता है लेकिन इसके बावजूद एमसीडी की टीम वहां से जलभराव की समस्या से निपटने में लग गई. MCD की टीम को राजा विहार से जलभराव खत्म करने में रात के 3 बज गए.
गुरुवार सुबह जब जब मेयर प्रीति अग्रवाल को एमसीडी की टीम के बारे में पता चला तो उन्होंने टीम में मौजूद एमसीडी के कर्मचारियों और अधिकारियों के काम की सराहना की. महापौर ने बताया कि यह इलाका डीएसआईआईडीसी के अंतर्गत आता है लेकिन इसके बावजूद स्थानीय रहवासियों की समस्या को देखते हुए नॉर्थ एमसीडी ने पानी निकासी का काम किया जो कि काबिले तारीफ है.
गुरुवार को महापौर प्रीति अग्रवाल ने एमसीडी के इस काम की जानकारी सबके साथ साझा की और उम्मीद जताई कि सभी सिविक एजेंसियां इसी तरह आपस में बेहतर तालमेल के साथ काम करेंगी ताकि आने वाले मानसून के मौसम में दिल्ली को जलभराव की समस्या से परेशान ना होना पड़े.