1 जुलाई से दिल्ली वालों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. एमसीडी ने कमर्शियल वाहनों पर लगने वाले टोल टैक्स की दरें बढ़ा दी हैं और टोल टैक्स में ये बढ़ोतरी कोई मामूली नहीं बल्कि पूरे 36 फीसदी की है.
एमसीडी की ओर से बढ़ाए गया टोल टैक्स का असर जाहिर तौर पर आने वाले दिनों पर दिल्ली में बिकने वाली सब्जियों और फलों की कीमतों के साथ-साथ तमाम जरूरी चीजों पर पड़ सकता है. यह टैक्स आज से लागू हो गया है.
नई दरों के मुताबिक अब:
- टैक्सी, टेंपो और टाटा 407 वाहनों को 65 रुपये टोल टैक्स देना होगा. पहले इसके लिए 45 रुपये देने पड़ते थे.
- बस, ट्रक के लिए 120 रुपये टोल टैक्स देने होंगे. पहले इसके लिए 85 रुपये देने पड़ते थे.
- 6 पहिया ट्रकों को 225 रुपये टोल टैक्स चुकाना होगा जो पहले 165 रुपये था.
- 10 पहिया ट्रकों के लिए 450 रुपये, तो वहीं 14 पहिया ट्रकों के लिए 1120 रुपये चुकाने होंगे. पहले इनके लिए 330 और 820 रुपये देने होते थे.
- इसके अलावा मंथली पास के लिए भी अब कमर्शियल वाहन चालकों को 1950 रुपये से लेकर 33,555 रुपये तक चुकाने होंगे. पहले इसके लिए 1350 से लेकर 24,600 रुपये चुकाने होते थे.