scorecardresearch
 

दिल्ली: सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर चला MCD का डंडा

नॉर्थ एमसीडी ने पहाड़गंज जोन और करोल बाग जोन के कई इलाकों में कार्रवाई की. इस दौरान ईदगाह, डीबी गुप्ता रोड, रानी झांसी रोड, न्यू रोहतक रोड और पूसा रोड पर कार्रवाई कर 6 भारी वाहनों को जब्त किया गया.

Advertisement
X
वाहनों का चालान
वाहनों का चालान

Advertisement

राजधानी में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने सड़कों से जाम खत्म करने की मुहिम को तेज़ कर दिया है. बुधवार को एमसीडी ने नॉर्थ और साउथ दिल्ली में सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ मुहिम चलाई. इस दौरान कई वाहनों को जब्त किया तो वहीं कई वाहनों का चालान किया गया.

नॉर्थ एमसीडी ने पहाड़गंज जोन और करोल बाग जोन के कई इलाकों में कार्रवाई की. इस दौरान ईदगाह, डीबी गुप्ता रोड, रानी झांसी रोड, न्यू रोहतक रोड और पूसा रोड पर कार्रवाई कर 6 भारी वाहनों को जब्त किया गया. इसके अलावा साउथ एमसीडी ने भी सड़क किनारे और फुटपाथ पर खड़े वाहनों  के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 20 भारी वाहनों को जब्त किया. निगम के मुताबिक ये मुहिम साउथ जोन में चलाई गई. इस दौरान 12 बसें, 3 ट्रेलर, 2 MGV और 3 क्रेनों को जब्त किया गया.

Advertisement

निगम ने दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के साथ मिलकर ये मुहिम चलाई. जब्त किए गए वाहनों का उनके वज़न के हिसाब से जुर्माना किया जाएगा. निगम के मुताबिक ये मुहिम समय-समय पर परिवहन विभाग और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर चलाई जाएगी ताकि सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के कारण यातायात प्रभावित ना हो.

गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर के महीने में दिल्ली में अवैध पार्किंग के खिलाफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और एमसीडी ने कार्रवाई शुरू की थी. जिसमें नियम के मुताबिक वाहन का चालान काटने का फैसला किया गया था. नॉर्थ, साउथ, ईस्ट और सेंट्रल दिल्ली के मुख्य बाजारों से गुजर रही सड़कों और सर्विस लेन पर अवैध पार्किंग के जमकर चालान भी काटे गए थे.

Advertisement
Advertisement