scorecardresearch
 

सफाई कर्मियों के सम्मान में MCD करेगी स्वच्छता क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन

यह लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में खेली जाएगी, जिसमें भाग लेने वाली टीमों को चार समूहों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक मैच 10 ओवर का होगा, हालांकि सेमी-फाइनल और फाइनल मैच अधिक प्रतिस्पर्धा और रोमांचक के लिए 20 ओवर के रखे गए हैं.

Advertisement
X
एमसीडी स्वच्छता क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन कर रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
एमसीडी स्वच्छता क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन कर रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली नगर निगम (MCD) 16 सितंबर से 30 सितंबर तक नजफगढ़ जोन में स्वच्छता क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन कर रहा है. यह लीग 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य उन स्वच्छता सैनिकों के अथक प्रयासों को पहचानना और उनका उत्सव मनाना है, जो हमारे शहर को साफ रखने के लिए दिन-रात काम करते हैं.

Advertisement

स्वच्छता क्रिकेट प्रीमियर लीग के सभी मैच वार्ड 126, खैरा गांव में स्थित हरिकिशन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे. खास बात यह है कि केवल स्वच्छता कर्मी ही इस लीग में भाग ले सकेंगे. यह लीग उन मेहनती स्वच्छता कर्मचारियों के लिए एक विशेष आयोजन है, जो हमारे समुदाय की स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.

यह लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में खेली जाएगी, जिसमें भाग लेने वाली टीमों को चार समूहों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक मैच 10 ओवर का होगा, हालांकि सेमी-फाइनल और फाइनल मैच अधिक प्रतिस्पर्धा और रोमांचक के लिए 20 ओवर के रखे गए हैं.

यह क्रिकेट लीग न केवल हमारे स्वच्छता सैनिकों के एथलेटिक कौशल को प्रदर्शित करने का एक मंच है, बल्कि शहर की स्वच्छता और भलाई के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का सम्मान भी है. यह एमसीडी द्वारा उनके योगदान की सराहना का प्रतीक है और उनके महत्वपूर्ण कार्यों को उजागर करने का प्रयास है. स्वच्छता क्रिकेट प्रीमियर लीग में 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से हर एक दिल्ली नगर निगम के एक अलग ज़ोन का प्रतिनिधित्व करेगी.

Advertisement

सेंट्रल जोन की टीम का नाम सेंट्रल नाइट राइडर्स है, जबकि सिटी एसपी जोन का प्रतिनिधित्व सिटी एसपी स्ट्राइकर्स करेंगे. सिविल लाइन्स जोन की टीम सिविल लाइन्स मार्वल्स कहलाएगी, और करोल बाग जोन की टीम करोल बाग महाराजा होगी. केशवपुरम जोन का प्रतिनिधित्व केशवपुरम किंग्स करेंगे, और नजफगढ़ जोन की टीम नजफगढ़ स्टैलियन के नाम से जानी जाएगी. नरेला जोन की टीम नरेला यूनाइटेड होगी, जबकि रोहिणी जोन का प्रतिनिधित्व रोहिणी रॉयल्स करेंगे. 

साउथ जोन की टीम साउथ स्टार्स होगी, जबकि शाहदरा नॉर्थ जोन और शाहदरा साउथ जोन का प्रतिनिधित्व शाहदरा नॉर्थ फाल्कन्स और शाहदरा साउथ ब्लास्टर्स करेंगे. वेस्ट जोन की टीम वेस्ट टाइटन्स के नाम से प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. दिल्ली नगर निगम ने लोगों से स्टेडियम पहुंच कर अपने-अपने जोन की टीमों का उत्साहवर्धन करने और समाज के असली नायकों– स्वच्छता सैनिकों के कार्यों का सम्मान करने का आग्रह किया है. इस पहल से नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement