दिल्ली में आपने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की तस्वीर वाली विवादित होडिंग जरूर देखी होगी. इसको लेकर बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई थी. गुप्ता ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के होर्डिंग में केजरीवाल के साथ उनकी खराब तस्वीर जानबूझकर लगाई गई है. हालांकि अब दिल्ली में एक होर्डिंग सामने आया है, जिसमें केजरीवाल की खराब तस्वीर लगी है.
इस होर्डिंग में केजरीवाल को झूठों का सरदार बताया गया है. इसमें केजरीवाल के साथ बीजेपी नेता आरपी सिंह की तस्वीर भी लगाई गई है. इसमें आरपी सिंह की तस्वीर के नीचे लिखा है-सेवादार सरदार और केजरीवाल की तस्वीर के नीचे लिखा है-झूठों का सरदार.
खास बात यह है कि केजरीवाल की यह तस्वीर उस समय की है, जब केजरीवाल को एक आटो चालक ने थप्पड़ मारा था. इसके चलते उनका मुंह सूज आया था. इस होर्डिंग में एमसीडी चुनाव से संबंधित कुछ भी नहीं लिखा है. दिलचस्प यह है कि इसमें होर्डिंग को लगाने वाले के बारे में भी कुछ नहीं लिखा गया है.