scorecardresearch
 

पूर्वी दिल्ली में चला एमसीडी का बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण

साउथ दिल्ली में भी गुरुवार को तिलक नगर मार्केट, राजा गार्डन, बसईदारापुर चौक से जनकपुरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के बीच कार्रवाई करते हुए 26 चौपहिया वाहनों समेत 4 रेहड़ी जब्त की गईं.

Advertisement
X
एमसीडी ने चलाया अभ‍ियान
एमसीडी ने चलाया अभ‍ियान

Advertisement

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मंगल बाजार में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई हुई. सुबह सुबह ईस्ट एमसीडी का दस्ता भारी पुलिस फोर्स के साथ मंगल बाजार पहुंचा और सड़क पर से अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान दुकानों के आगे निकले अवैध हिस्सों को जेसीबी की मदद से हटाया गया. देर शाम तक आयी एमसीडी रिपोर्ट के मुताबिक अकेले लक्ष्मी नगर में ही 200 से ज्यादा दुकानें इस कार्रवाई की जद में आई.  

साउथ दिल्ली में भी गुरुवार को तिलक नगर मार्केट, राजा गार्डन, बसईदारापुर चौक से जनकपुरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के बीच कार्रवाई करते हुए 26 चौपहिया वाहनों समेत 4 रेहड़ी जब्त की गईं. वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने 9 वाहनों के चालान किए. सागरपुर नाला रोड पर कार्रवाई के दौरान सड़क के दोनों ओर लगने वाली सब्ज़ी मंडी को हटाया गया और अतिक्रमण को तोड़ा गया. यहां करीब 4 किलोमीटर लंबी सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.

Advertisement

नार्थ दिल्ली में गुरुवार को फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सदर बाजार की तरफ जाने वाली कुतुब रोड पर कार्रवाई की गई. यहां दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक सदर बाजार में भी कार्रवाई की गई. इस दौरान फुटपाथ पर रखे समान को जब्त किया गया और अवैध रूप से सड़क पर खड़े 18 वाहनों को भी जब्त किया गया. यहां कार्रवाई करते हुए करीब 170 वर्ग मीटर अतिक्रमण को हटाया गया. इसके अलावा किंग्सवे कैम्प चौक, भारत नगर और जेजे कॉलोनी में कार्रवाई करते हुए 13 कारों समेत 4 चौपहिया वाहनों को जब्त किया गया. पटेल रोड से शादीपुर फ्लाईओवर तक कार्रवाई करते हुए 8 वाहन जब्त किए गए और रोहिणी में खाने पीने की 11 दुकानों और 11 अवैध फैक्ट्रियों को सील किया गया.

Advertisement
Advertisement