राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के बीच सियासी पारा हाई है. दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी से दो-दो और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से एक-एक उम्मीदवार मैदान में हैं. मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से दो-दो नामांकन को बीजेपी बगावत बता रही है तो वहीं इसे लेकर सियासी गलियारों में भी हलचल है.
अब खबर है कि एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से जिन उम्मीदवारों ने एक दिन पहले नॉमिनेशन किए थे, वे आज यानी 28 दिसंबर को अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. 27 दिसंबर को चितरंजन पार्क से आम आदमी पार्टी की पार्षद आशु ठाकुर ने मेयर और शालीमार बाग से पार्षद जलज कुमार ने 27 दिसंबर को डिप्टी मेयर पद के लिए पर्चा दाखिल किया था.
आशु ठाकुर और जलज कुमार, ये दोनों ही आम आदमी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार नहीं है. आम आदमी पार्टी के इन दो पार्षदों की ओर से मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन किए जाने के बाद बीजेपी ने दावा किया था कि ये बागी उम्मीदवार हैं. चुनाव 6 जनवरी को होना है. हालांकि, आम आदमी पार्टी की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन सूत्रों की मानें तो ये दोनों कवरिंग कैंडिडेट थे.
गौरतलब है कि मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव के लिए 27 दिसंबर को नामांकन का अंतिम दिन था. आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर पद की आधिकारिक उम्मीदवार शेली ओबेरॉय और और डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके थे. नामांकन के अंतिम दिन आशु ठाकुर और जलज कुमार ने भी नामांकन कर दिया था.
बीजेपी ने रेखा गुप्ता को बनाया है उम्मीदवार
बीजेपी ने मेयर पद के लिए शालिमार बाग की पार्षद रेखा गुप्ता और डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी को उम्मीदवार बनाया है. स्टैंडिंग कमेटी सदस्य के छह पदों के लिए सात नामांकन हुए हैं. आम आदमी पार्टी ने चार, बीजेपी ने दो उम्मीदवार उतारे हैं. एक निर्दलीय पार्षद गजेंदर सिंह दराल ने भी स्टैंडिंग कमेटी सदस्य पद के लिए नामांकन भरा है जो बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे.
स्टैंडिंग कमेटी सदस्य के लिए ये पार्षद मैदान में
एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी सदस्य चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से करावल नगर के पार्षद आमिल मलिक, हरिनगर की रामिंदर कौर, सीमापुरी की मोहिनी जीनवाल, जंगपुरा वार्ड की पार्षद सारिका चौधरी ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था. बीजेपी की ओर से द्वारका-बी से पार्षद कमलजीत सेहरावत और झिलमिल वार्ड के पार्षद पंकज लूथरा ने स्टैंडिंग कमेटी के लिए नॉमिनेशन किया है. सेहरावत दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर रह चुकी हैं. बतौर निर्दलीय गजेंदर सिंह दराल भी स्टैंडिंग कमेटी सदस्य के लिए मैदान में हैं जो अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
क्या है मेयर चुनाव का अंकगणित
हाल ही में संपन्न चुनाव में 250 सदस्यों वाली एमसीडी में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीती थीं. बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस नौ और तीन सीटों पर निर्दलीय जीते थे. मेयर चुनाव में इन 250 पार्षदों के साथ ही राज्यसभा के तीन और सात लोकसभा सांसद, 13 विधायक भी वोट करेंगे. एमसीडी मेयर चुनाव के लिए वोटों की कुल संख्या 274 है. ऐसे में मेयर वही बनेगा, जिसके पक्ष में 138 वोट पड़ेंगे.
मेयर चुनाव में कौन-कौन वोटर
मेयर चुनने के लिए 250 पार्षदों के साथ ही उपराज्यपाल की ओर से मनोनित दिल्ली विधानसभा के 14 सदस्य और 10 सांसद (राज्यसभा के तीन और लोकसभा के सात सदस्य) वोट डालेंगे. संख्याबल पर नजर डालें तो आम आदमी पार्टी के फिलहाल 134 पार्षद हैं. आम आदमी पार्टी के तीन राज्यसभा सांसद हैं और उपराज्यपाल की ओर से मनोनित 14 विधायकों में से 13 भी सत्ताधारी पार्टी के हैं. कुल वोट जोड़ लें तो आम आदमी पार्टी के पास 250 वोट होते हैं. बीजेपी के पास 105 पार्षद, सात सांसद और एक विधायक का वोट है. संख्याबल के लिहाज से बीजेपी पीछे नजर आ रही है.