scorecardresearch
 

नॉर्थ MCD का बकाया फंड जल्द जारी करे दिल्ली सरकार: मेयर प्रीति अग्रवाल

मेयर ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नॉर्थ एमसीडी पहले से ही फंड की कमी से जूझ रही है और दिल्ली सरकार फंड देने में जानबूझकर आनाकानी कर रही है जिससे निगम की माली हालत और खराब हो रही है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल और प्रीति अग्रवाल
अरविंद केजरीवाल और प्रीति अग्रवाल

Advertisement

उत्तरी दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल ने एक बार फिर दिल्ली सरकार से नॉर्थ एमसीडी का बकाया फंड देने की मांग की है. मंगलवार को हुई नार्थ एमसीडी की सदन की बैठक के बाद मेयर प्रीति अग्रवाल ने कहा कि बकाया फंड मिलने पर बीते कई दिनों से चली आ रही सफाई कर्मचारियों और डीबीसी वर्करों की मांग को पूरा कर हड़ताल को खत्म किया जा सकता है. मेयर ने कहा कि बकाया फंड मिलने से सफाई कर्मचारियों की नियमितिकरण की मांग भी पूरी की जा सकेगी.

मेयर ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नॉर्थ एमसीडी पहले से ही फंड की कमी से जूझ रही है और दिल्ली सरकार फंड देने में जानबूझकर आनाकानी कर रही है जिससे निगम की माली हालत और खराब हो रही है. मेयर ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर लोगों को भ्रम में रखने का आरोप भी लगाया और कहा कि दिल्ली सरकार एमसीडी को काम नहीं करने देना चाहती ताकि जनता के बीच उसकी छवि को खराब किया जा सके.

Advertisement

मेयर ने दिल्ली सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द बकाया फंड जारी किया जाए ताकि अनिधिकृत कॉलोनियों में भी सफाई के लिए नियमित सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जा सके. इससे डेली वेजर सफाई कर्मचारी भी नियमित हो जाएंगे और अनिधिकृत कॉलोनियों में भी सफाई व्यवस्था बेहतर हो सकेगी.

मेयर प्रीति अग्रवाल ने राष्ट्रीय राजधानी का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में देश विदेश से हर रोज हजारों पर्यटक आते हैं ऐसे में दिल्ली में सफाई व्यवस्था चरमराने से देश की राजधानी की गंदी तस्वीर सबके सामने आती है और इसलिए सरकार को जल्द ही बकाया राशि जारी करनी चाहिए ताकि दिल्ली की छवि धूमिल ना हो.

Advertisement
Advertisement