scorecardresearch
 

MCD ने 2000CC से ऊपर की डीजल गाड़‍ियां खरीदने के लिए NGT से मांगी इजाजत

पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) और दक्ष‍िणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने 2000सीसी से ज्यादा इंजन की डीजल गाड़‍ियां खरीदने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) से इजाजत मांगी है.

Advertisement
X

Advertisement

पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) और दक्ष‍िणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने 2000सीसी से ज्यादा इंजन की डीजल गाड़‍ियां खरीदने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) से इजाजत मांगी है.

इन दोनों नगर निगम ने इसके लिए एनजीटी में याचिका दायर की है, जिस पर सोमवार को सुनवाई हुई. दरअसल एमसीडी को कचरा उठाने के लिए नई डीजल गाड़‍ियों की जरूरत है, लेकिन एनजीटी ने दिल्ली में 2000सीसी से ज्यादा की डीजल गाड़‍ियों के रजिस्ट्रेशन बैन लगा रखा है.

NGT ने सोमवार को कहा कि एमसीडी पहले ये हलफनामा दे कि वो 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल गाड़‍ियां इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. एनजीटी ने एमसीडी से पूछा कि उसे 2000सीसी से ज्यादा की कितनी डीजल गाड़‍ियां खरीदनी हैं और उनका कहां-कहां इस्तेमाल होना है?

Advertisement
Advertisement