दिल्ली के तीनों नगर निगम चुनाव से पहले वार्ड परिसीमन पर उपराज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद भी दिल्ली सरकार द्वारा अधिसूचना नहीं जारी करने पर बीजेपी ने सवाल उठाये हैं. इस मुद्दे को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और इससे तुरंत अधिसूचित करने की मांग की.
दरअसल 70 विधानसभा क्षेत्रों के मसौदे में 272 वार्ड ही रखे गए हैं. उत्तरी और दक्षिणी नगर निगम में 104-104 वार्ड और पूर्वी निगम में 64 वार्ड हैं. कई विधानसभा क्षेत्रों में 3 वार्ड तो कहीं 6 और एक सीट पर 7 वार्ड बनाए गए हैं. सबसे अधिक मटियाला विधानसभा में 7 वार्ड हैं, तो वहीं आबादी में भी तबदीली हुई है. जिसके मुताबिक उत्तरी नगर निगम में 60142, दक्षिणी नगर निगम में 59750 और पूर्वी नगर निगम में 61716 की आबादी पर एक वार्ड बनाया गया है.
साथ ही परिसीमन में 148 निगम वार्डो की सीमा बदल गई है. पहले हर विधानसभा क्षेत्र में निगम के 4 वार्ड होते थे, लेकिन आबादी बढ़ने की वजह से ये बदलाव किए गए हैं. परिसीमन को लेकर बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार पर जानबूझकर नगर निगम में देरी के साथ पंजाब चुनाव की वजह से एमसीडी चुनाव में देरी का आरोप लगाते आई है. सरकार नहीं चाहती कि पंजाब चुनाव के साथ एमसीडी का चुनाव हो.