scorecardresearch
 

दिवाली से पहले MCD के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, दिल्ली में फिर फैलेगी गंदगी

देश में 19 अक्टूबर को दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा. इस मौके पर इन दिनों लोग घरों में साफ सफाई कर रहे हैं जिससे कूड़ा ज्यादा निकल रहा है. ऐसे में हड़ताल लंबी खिंचती है तो दिल्ली की सड़कों पर कूड़ा-कूड़ा होना तय है.

Advertisement
X
सड़कों पर कूड़ा जमा होने के आसार (फाइल फोटो)
सड़कों पर कूड़ा जमा होने के आसार (फाइल फोटो)

Advertisement

एमसीडी के सफाई कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल पर जा रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर 11 अक्टूबर से सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. ऐसे में दीवाली से ठीक पहले दिल्ली के सामने एक बार फिर कूड़े की समस्या खड़ी होने जा रही है.

एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संजय गहलोत के मुताबिक समय पर वेतन, बकाया एरियर, डीए, बोनस, ट्यूशन फीस, मेडिकल कैशलेस सुविधा, मेडिकल भुगतान, 2013 तक निगम में लगे कर्मचारियों का नियमितीकरण उनकी प्रमुख मांगें हैं. जिनको लेकर 11 अक्टूबर को ईस्ट एमसीडी मुख्यालय पटपड़गंज पर प्रदर्शन करेंगे.

देश में 19 अक्टूबर को दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा. इस मौके पर इन दिनों लोग घरों में साफ सफाई कर रहे हैं जिससे कूड़ा ज्यादा निकल रहा है. ऐसे में हड़ताल लंबी खिंचती है तो दिल्ली की सड़कों पर कूड़ा कूड़ा होना तय है.

Advertisement

ये कोई पहली बार नहीं जब एमसीडी के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं. इससे पहले भी एमसीडी के सफाई कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जा चुके हैं. इस साल की शुरुआत में भी पूर्वी दिल्ली के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे. हड़ताल के पांचवें दिन दिल्ली सरकार में 119 करोड़ रुपये का फंड जारी किया था जिसके बाद हड़ताल समाप्त हुई थी.

एमसीडी स्वच्छता सफाई कर्मचारी यूनिनन के अध्यक्ष संजय गहलोत के मुताबिक उनकी इस हड़ताल को कई और सफाई कर्मचारी यूनियनों का समर्थन मिल रहा है. जिसके चलते लगभग 16 हज़ार सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की संभावना है. हड़ताल के पहले दिन सभी सफाई कर्मचारी ईस्ट एमसीडी मुख्यालय के बाहर धरना देंगे और काम बंद करके हड़ताल करेंगे.

Advertisement
Advertisement