scorecardresearch
 

25 दिन से हड़ताल पर दिल्ली के सफाई कर्मचारी, 8 अक्टूबर को संसद का करेंगे घेराव

राजधानी दिल्ली में सफाई कर्मचारी पिछले 25 दिनों से हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने अब संसद का घेराव करने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

दिल्ली में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का आज यानी शनिवार को 25वां दिन है. सफाई कर्मचारियों ने  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर गुरुवार को बड़ा प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि इस बार वह लोग आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. ऐसे में सफाई कर्मचारियों की यूनियन ने बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार किया.

'अबकी बार अंतिम बार' नारे के साथ सभी एमसीडी कर्मचारी सरकार के रुख से आहत नजर आए. कर्मचारियों ने कहा कि हम अड़े रहेंगे जबतक हमें सैलेरी नहीं मिलेगी. एमसीडी कर्मचारियों ने यह ऐलान कर दिया कि जब तक उन्हें उनके हक नहीं मिल जाते तब तक वह अपनी हड़ताल वापस नहीं करेंगे. इसी कड़ी में 8 अक्टूबर को संसद का घेराव किया जाएगा जिससे केंद्र सरकार को कड़ा संदेश दिया जा सके.

Advertisement

कर्मचारियों के बुलंद हौसलों का उदाहरण इसी बात से लगता है कि केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज के चलते कुछ कर्मचारियों को हल्की चोट भी आई थी.  जिसमें घायल हुई सुषमा देवी का कहना है कि बेशक मेरे हाथ में चोट लगी है लेकिन हमारी जान ही क्यों न चली जाए हम पीछे नहीं हटेंगे.

अब 8 अक्टूबर को संसद घेराव का ऐलान किया गया है. ऐसे में देखना होगा कि राजनेता कब इस हड़ताल का समाधान निकाल पाते हैं.

Advertisement
Advertisement