दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल की प्रिंसिपल ने आरोप लगाया कि एक स्कूल निरीक्षक ने उनके साथ छेड़छाड़ की है. महिला प्रिंसिपल का आरोप है कि पश्चिम दिल्ली के निहाल विहार क्षेत्र में दोपहर बाद निरीक्षण के दौरान निरीक्षक ने उसके साथ छेड़छाड़ की.
पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार की है जब 40 साल का महीपाल निरीक्षण के लिए स्कूल गया था. उसे घटना के तत्काल बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि स्कूल का निरीक्षण करने के बाद वह एक कमरे में गया जहां कुछ फर्नीचर जला हुआ था. उसने महिला प्रिंसिपल से जले हुए फर्नीचर के बारे में और उसकी वजह पूछी.
पुलिस के मुताबिक इस दौरान महीपाल ने प्रिंसिपल को गलत तरह से छुआ. जब महिला ने उसके व्यवहार पर आपत्ति जताई तो उसने महिला से शांत होने और उसके साथ संबंध बनाने की पेशकश कर दी. महिला कमरे से बाहर निकल गई और उसने तत्काल पुलिस को सूचित किया. महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.