scorecardresearch
 

दुकानदारों का आरोप, टैक्स भरा फिर भी सील कर दी हमारी मार्बल की दुकानें

दुकानदारों का कहना है कि टैक्स भरने के बावजूद बिना नोटिस दिए ही सीलिंग की गई है. दुकानदारों के मुताबिक माना जा रहा है कि सीलिंग के बाद दुकानों पर तकरीबन 700 से 800 काम करने वाले लोग बेरोजगार हो जाएंगे.

Advertisement
X
MCD ने सील की मार्बल की दुकानें
MCD ने सील की मार्बल की दुकानें

Advertisement

एमसीडी ने दिल्ली में स्थित अवैध दुकानों को सील करना शुरू कर दिया है. हालिया शिकार छतरपुर की मार्बल मार्केट हुई. यहां की करीब दो दर्जन दुकानों और बड़े शोरूमों को एमसीडी की टीम ने सील कर दिया. सीलिंग के बाद अपना सामान निकालने की इजाजत भी नहीं दी गई.

दुकानदारों का कहना है कि टैक्स भरने के बावजूद बिना नोटिस दिए ही सीलिंग की गई है. दुकानदारों के मुताबिक माना जा रहा है कि सीलिंग के बाद दुकानों पर तकरीबन 700 से 800 काम करने वाले लोग बेरोजगार हो जाएंगे.

सीलिंग के दौरान दुकानदारों का आरोप था कि जो टीम सीलिंग के लिए आई थी उसने सरकार और एमसीडी को दिए कन्वर्जन टैक्स के पेपर्स को देखने से इंकार कर दिया. जानबूझकर मार्बल मार्केट को निशाना बनाकर सील किया जा रहा है जबकि मार्केट की बाकी और खाने-पीने और शॉपिंग से जुड़ी दुकानों पर किसी तरह की सीलिंग नहीं की गई है. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें जो आदेश मिले हैं वह सिर्फ उनका पालन कर रहे हैं.

Advertisement

ट्रैफिक जाम और किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए छतरपुर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया जिसमें  दिल्ली पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स शामिल थी. इससे पहले साउथ दिल्ली के अलग-अलग प्रमुख मार्केटों में भी मॉनिटरिंग कमेटी की अगुवाई में एमसीडी की टीम सीलिंग का काम कर चुकी है और आने वाले दिनों में भी यह जारी रहेगी. इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 12 जनवरी को होनी है. इससे यह साफ होगा कि दिल्ली में 12 जनवरी के बाद भी सीलिंग होती रहेगी या रुकेगी.

Advertisement
Advertisement