दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने लैंडफिल साइट के लिये पांच जगहों का चुनाव किया है. इनमें ओखला एसएलएफ साइट के पास की 60 एकड़, भाटी माइंस की 450 एकड़, ताजपुर पहाड़ी की 30 एकड़, घिटोरनी की 150 एकड़ और मांडी गांव की 100 एकड़ भूमि नई लैंडफिल साइट के लिए चिह्नित की गई है.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम से निकलने वाला कचरा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की लैंडफिल साइट पर खपाया जाएगा. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद शहरी विकास मंत्रालय ने सभी एजेंसी की संयुक्त बैठक में यह फैसला लिया है.
दरअसल, तीनों नगर निगम की लैंडफिल साइटें निर्धारित क्षमता से कहीं अधिक कूड़े का निपटान कर रही हैं. पहाड़ के ढेर में तब्दील हो चुकी इन लैंडफिल साइट के भर जाने से घरों से निकलने वाले कूड़े को खपाने में असमर्थ एमसीडी को दिल्ली हाईकोर्ट ने 2010 में वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराने का आदेश दिया था. मंत्रालय ने एक सप्ताह में सभी संबंधित विभागों को इस मसले पर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है.