scorecardresearch
 

एमसीडी ने छेड़ी डेंगू-मलेरिया के खिलाफ जंग, 104 वार्ड में चलाया जागरूकता अभियान

दिल्ली में पिछले 2 से 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में भी अच्छी बारिश हो सकती है. ऐसे में आसमान की बारिश के बाद जमीन पर डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया का खतरा सिर उठाए खड़ा है. पिछले साल दिल्ली में डेंगू के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. ऐसे में एमसीडी ने डेंगू के खिलाफ जंग छेड़ते हुए जागरूकता अभियान चलाया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो-पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो-पीटीआई)

Advertisement

दिल्ली में पिछले 2 से 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में भी अच्छी बारिश हो सकती है. ऐसे में आसमान की बारिश के बाद जमीन पर डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया का खतरा सिर उठाए खड़ा है. पिछले साल दिल्ली में डेंगू के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. ऐसे में एमसीडी ने डेंगू के खिलाफ जंग छेड़ते हुए जागरुकता अभियान चलाया है.

डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मच्छरों के खिलाफ हाथों में पर्चे लिए यह छोटे बच्चे इस मौसम में इन बीमारियों को मात देने की कोशिश में हैं. जागरुकता अभियान के तहत नॉर्थ एमसीडी के सभी 104 वार्ड में इन बीमारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. गली-गली में दवाई का छिड़काव हो रहा है. माइक से जनता को जागरुक किया जा रहा है और छोटे बच्चों को बताया जा रहा है कि अपने घर में उन्हें कैसी सावधानियां बरतनी है.

Advertisement

दिल्ली में बारिश को देखते हुए आने वाले 3 दिनों में नॉर्थ एमसीडी के सभी 104 वार्ड में इसी तरह का जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. पुलिस स्टेशन, सभी सरकारी स्कूल, सरकारी इमारतों और गली-गली में दवाई का छिड़काव कर जनता को जागरूक किया जाएगा. नॉर्थ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश खुद इस जागरूकता अभियान का मुआयना कर रहे हैं.

dengue-1_071719021415.jpg

जाहिर है पिछले साल दिल्ली में डेंगू के 2000 से ज्यादा मामले सामने आए थे. ऐसे में इस बार इन मच्छरों को मात देने के लिए एमसीडी ने जमीन पर जागरूकता की जंग छेड़ दी है. उम्मीद करनी होगी कि बारिश के मौसम में एमसीडी कर्मचारियों का बहा पसीना मच्छरों को मात दे पाएगा.

सोमवार को एमसीडी की रिपोर्ट में कहा गया था कि इस साल मलेरिया के 66 मामले सामने आ चुके हैं. यह आंकड़ा डेंगू से प्रभावित लोगों की तुलना में दोगुना है. जून तक मलेरिया के 57 मामले आ चुके हैं. पिछले साल डेंगू के 2,798 मामले आए थे और साउथ एमसीडी ने 4 लोगों के मरने की पुष्टि की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 13 जुलाई तक डेंगू के 27 मामले आ चुके हैं.

dengue-2_071719021448.jpg

Advertisement
Advertisement