scorecardresearch
 

डीएनडी पर बीच सड़क में MCD का टोल बूथ बना मुसीबत

दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए डीएनडी टोल का फ्री होना एक बड़ी खुशखबरी थी. ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या को देखते हुए ही 26 अक्टूबर 2016 को DND टोल को टैक्स फ्री कर दिया गया था.

Advertisement
X
डीएनडी पर लगा जाम
डीएनडी पर लगा जाम

Advertisement

डीएनडी पर बना एमसीडी टोल नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए बड़ा खतरा बन गया है. सबुह से लेकर रात तक कोई ऐसा वक्त नहीं जब लोगों को एमसीडी टोल की वजह से ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़ता हो. पिछले पांच दिनों से अलग-अलग समय पर 'आजतक' की टीम जब एमसीडी टोल पर जायजा लेने पहुंची, तो टोल पर रोके गए ट्रकों की भीड़ ने कार चालकों को काफी परेशान किया. साउथ एमसीडी ने मनमानी करते हुए कमर्शियल वाहनों से टैक्स वसूलने के लिए बीच सड़क पर टोल बूथ बना रखा है.

दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए डीएनडी टोल का फ्री होना एक बड़ी खुशखबरी थी. ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या को देखते हुए ही 26 अक्टूबर 2016 को DND टोल को टैक्स फ्री कर दिया गया था, लेकिन नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए यह खुशी ज्यादा दिन तक बरकरार नहीं रही. फ्री हो चुके डीएनडी टोल से कुछ ही दूरी पर जैसे ही दिल्ली की सरहद शुरू होती है, एमसीडी का टोल बूथ लोगों का भारी ट्रैफिक जाम के साथ स्वागत करता है.

Advertisement

एमसीडी टोल से गुजरने वाले ट्रकों को बीच सड़क पर ही रोक लिया जाता है. टोल कर्मचारी जिस अंदाज में ट्रकों को रोकते हैं, वे आसपास से गुजरने वाले छोटे वाहनों के लिए मुसीबत बन जाते हैं. बीच सड़क पर टोल-बूथ कर्मचारियों की फौज जब ट्रकों को अचानक रोकती है, तो पीछे तेजी से आ रही गाड़ियों से टक्कर का खतरा काफी बढ़ जाता है. एमसीडी टोल बूथ पर टोल कर्मचारी ट्रकों को रोकने के लिए डंडों का इस्तेमाल भी करते हैं, जो यहां से गुजरने वाली टैक्सी में सफर कर रहे लोगों में भय भी पैदा करता है.

दरअसल, नोएडा से दिल्ली जाने वाली सड़क पर 4 लेन हैं, जहां एमसीडी ने सड़क की एक लेन में टोल बूथ बनाया है. जबकि 2 लेन में ट्रकों से टैक्स वसूला जाता है. हैरानी की बात यह है कि रात के वक्त टोल बूथ पर न तो रौशनी के पर्याप्त इंतजाम हैं और न ही टोल बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साउथ एमसीडी द्वारा चलाए जा रहे टोल बूथ पर अधूरे इंतजाम भी कई सवाल खड़े करते हैं. आइये अब शाम के वक्त डीएनडी पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की तस्वीर भी देख लीजिए.

सुबह, दोपहर और शाम के बाद जब 'आजतक' की टीम रात 1 बजे डीएनडी के एमसीडी टोल बूथ पर पहुंची तो काफी हैरान करने वाली तस्वीरें कैमरे में क़ैद हुईं. टोल बूथ पर कर्मचारियों के साथ बैठे दिल्ली पुलिस के जवान कैमरा देखते ही गायब हो गए. बीच सड़क में टेबल और कुर्सी पर बैठकर मीठे आम का लुत्फ ले रहे दिल्ली पुलिस के 2 जवान कैमरा देखते ही नदारद हो जाते हैं. न्यूज़ कैमरे से पीछा छुड़ाने का आलम यह रहा कि टेबल पर अपना हेलमेट भूल चुके एक पुलिस के सिपाही ने हेलमेट लेने के लिए भी टोल कर्मचारी को भेजा. अब सवाल यह उठता है कि दिल्ली पुलिस के सिपाही टोल बूथ से आनन-फानन में क्यों भागे?

Advertisement

सवाल यह भी उठता है कि क्या दिल्ली पुलिस टोल बूथ के आसपास लगने वाले ट्रैफिक जाम को नजरअंदाज कर रही है? ये सवाल इसलिए क्योंकि जब ट्रैफिक जाम लगता है तब ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके से गायब नज़र आते हैं. DND पर सड़क के बीचोबीच बने टैक्स कलेक्शन बूथ से आ रही समस्या के बारे में 'आजतक' ने साउथ एमसीडी की नेता सदन शिखा राय से जब सवाल पूछा तो जवाब बेहद टालने वाला था. उनका कहना है कि टोल लेना है, तो बूथ तो रहेगा ही. अगर लोगों को समस्या आ रही है, तो हम इस पर विचार करेंगे और देखेंगे कि कोई रिप्लेसमेंट पॉइंट मिल जाए. साउथ एमसीडी फिलहाल मेयर और कमिश्नर से मिलकर समस्या का समाधान निकालने की बात कर रही है, लेकिन दावे खोखले नज़र आ रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement