दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी सदस्य पद के चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की मंगलवार को आखिरी तारीख थी. ऐसे में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भर दिया था. लेकिन अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर के लिए आप पार्टी के दो नए उम्मीदवारों आशु ठाकुर और जलज कुमार ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं.
एमसीडी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी से आशु ठाकुर (Ward No. 171, Chitranjan Park) ने पर्चा भरा था. वहीं, डिप्टी मेयर के लिए जलज कुमार (Ward No. 55 –Shalimar Bagh-A) ने पर्चा भरा था. अबर खबर है कि इन दोनों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं.
बता दें कि दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अगले साल 6 जनवरी को तय है. AAP ने मेयर के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल के नाम की घोषणा पहले ही कर दी थी, लेकिन चौंकाते हुए AAP की तरफ से मंगलवार को मेयर और डिप्टी मेयर का एक-एक और नामांकन भरा था.
बीजेपी पिछले 15 सालों तक एमसीडी में कब्जा जमाए हुई थी, लेकिन इस बार के नगर निगम के चुनाव में बीजेपी के महज 104 पार्षद ही जीत सके हैं जबकि आम आदमी पार्टी के 134 पार्षद जीतकर आए हैं. इस चुनाव में कांग्रेस के सिर्फ 9 पार्षद हैं और 3 पार्षद निर्दलीय हैं. महापौर और उपमहापौर पदों पर जीतने वाले उम्मीदवारों के लिए वैध मतों में 50 फीसदी मत प्राप्त करना अनिवार्य होगा. पहले स्थान पर रहने वाले उम्मीदवार को 50 फीसदी मत नहीं मिलने की स्थिति में दोबारा वोटिंग होगी.