कालेधन को लेकर सरकार नए कानून लाने की बात कर रही है. लेकिन इन सब के बीच दिल्ली की कोर्ट ने कालाधन रखने के मामले में मोइन अख्तर कुरैशी को जमानत दे दी है. कुरैशी पर 20 करोड़ की आमदनी का सबूत नहीं दिखाने का आरोप था.
कुरैशी पेशे से मीट व्यापारी है. कुछ दिन पहले ही कालेधन को लेकर आईटी डिपार्टमेंट ने कुरैशी को गिरफ्तार किया था. कुरैशी के वकील ने जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सोमवार को कुरैशी की जमानत याचिका मंजूर कर दी.