दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में राजनीतिक घमासान काफी तेज हो गया है. गठबंधन की अफवाहों से लेकर सोशल मीडिया पर बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन को चुनौती दे डाली है.
नागेंद्र शर्मा ने ट्वीटर पर निशाना साधते हुए लिखा 'राजनीति में खारिज होने के बाद अजय माकन अब छद्म विज्ञान में अपना हाथ आजमा रहे हैं. दिल्ली में 70 में से 63 सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त करवाने के बाद अजय माकन अब आंकड़ें गिना रहे हैं.
शर्मा ने अपने ट्वीट से अजय माकन को लोकसभा चुनाव के लिए सीट का ऐलान करने की चुनौती भी दी है.
केजरीवाल के मीडिया सलाहकार ने अपने अगले ट्वीट में बड़ा आरोप लगाते हुए यह भी पूछा है कि किस दिल्ली कांग्रेस नेता ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और बीजेपी में शामिल होने की भीख मांगी?
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लोकसभा चुनाव में गठबंधन की अफवाहों को सिरे से खारिज कर रही है तो पार्टी नेता सफाई देने के साथ-साथ एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी में सक्रिय हैं.