scorecardresearch
 

Shraddha Case Update: आफताब की हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ी, कोर्ट ने गर्म कपड़े देने को कहा

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड में आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत अगले 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. आफताब पूनावाला ने पढ़ाई के लिए कानून की कुछ किताबों की मांग की है. कोर्ट ने अधिकारियों को आफताब को गर्म कपड़े मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है.

Advertisement
X
श्रद्धा और आफताब (फाइल फोटो)
श्रद्धा और आफताब (फाइल फोटो)

राजधानी दिल्ली में श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत एक बार फिर बढ़ा दी गई है. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब की न्यायिक हिरासत को अगले 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आफताब पूनावाला ने पढ़ाई के लिए कानून की कुछ किताबों की मांग की है. वहीं कोर्ट ने अधिकारियों को उन्हें गर्म कपड़े मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है.

Advertisement

इससे पहले 6 दिसंबर को कोर्ट ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत चार दिन के लिए बढ़ाई थी. वहीं, 4 जनवरी को डीएनए रिपोर्ट ने केस में एक बड़ा खुलासा किया गया था. डीएनए रिपोर्ट से पता चला कि पुलिस जांच के दौरान जो बाल और हड्डी बरामद किए थे वो मृतका श्रद्धा के ही थे. दिल्ली पुलिस ने कहा कि नमूनों की माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट पीड़िता के पिता और भाई के डीएनए से मेल खाती है. नमूने परीक्षण के लिए हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग डायगोनैटिक में भेजे गए थे.

दिल्ली पुलिस की जांच कहां तक पहुंची?
कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस के हाथ एक ऑडियो सबूत भी लगा था. उस ऑडियो में आफताब और श्रद्धा होता दिखा, ये भी साबित हुआ कि आफताब, श्रद्धा को टॉर्चर करता था. पुलिस इसे इस मामले में एक बड़े सबूत के तौर पर देख रही है. दिल्ली पुलिस को आफताब और श्रद्धा का एक वीडियो भी मिला है. इस वीडियो में आफताब की काउंसलिंग की जा रही है. वीडियो मुंबई का है. पुलिस ने इसी वजह से आफताब का रिकॉगनाईजेशन टेस्ट भी करवाया है. इस टेस्ट में आफताब की 3D इमेज ली गई. ताकि आफताब बाद में मुकर न पाए की वो वीडियो में नहीं है. 

Advertisement

कैसी हुई थी श्रद्धा की हत्या?
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल 18 मई को एक झगड़े के बाद आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी. पहले उसका गला दबाया गया था और जब उसकी मौत हो गई, तब बड़ी ही बेरहमी से उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए और फिर चालाकी से कई दिनों तक उन टुकड़ों जंगल में ठिकाने लगाता रहा. लेकिन इस मामले का पर्दाफाश भी हुआ और पुलिस ने पिछले साल 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार कर लिया. आफताब इस समय तिहाड़ जेल में ही बंद चल रहा है.

Advertisement
Advertisement