scorecardresearch
 

Happiness Class देखने पहुंचीं मेलानिया, तिलक लगा-आरती उतारकर स्वागत

Delhi Happiness Class: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपने स्कूलों में हैप्पीनेस पाठ्यक्रम लागू किया है. इसके तहत नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों को रोजाना पहले पीरियड में यानी कि लगभग 40 मिनट में हैप्पीनेस पर ध्यान दिया जाता है. हैप्पीनेस क्लास में बच्चों से योग और ध्यान करवाया जाता है. 

Advertisement
X
Delhi Happiness Class में मेलानिया (फोटो-एएनआई)
Delhi Happiness Class में मेलानिया (फोटो-एएनआई)

Advertisement

  • दिल्ली सरकार का हैप्पीनेस क्लास पहुंची मेलानिया
  • तनाव और अवसाद मुक्त शिक्षा का केंद्र हैप्पीनेस क्लास
  • तिलक लगाकर और आरती से मेलानिया का स्वागत

भारत दौरे पर आईं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया दिल्ली के हैप्पीनेस स्कूल पहुंची हैं. मेलानिया दिल्ली के नानकपुरा में स्थित सर्वोदय विद्यालय में पहुंची हैं. यहां पर बच्चियों ने मेलानिया को तिलक लगाया और आरती उतारकर उनका स्वागत किया.

इस कार्यक्रम में मेलानिया अकेले पहुंची हैं. मेलानिया इस सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ वक्त बिता रही हैं और इस बात का अनुभव कर रही हैं कि केजरीवाल सरकार का ये हैप्पीनेस बच्चों को कैसे टेंशन फ्री रखता है और पढ़ाई को बेहद रोचक अंदाज में उनके सामने प्रस्तुत करता है.

पढ़ें- एक सड़क जाम से उठे बवाल से दिल्ली में फैली हिंसा, सामने आई अंदर की कहानी

Advertisement

मेलानिया के दौरे को देखते हुए इस स्कूल को सुंदर ढंग से सजाया गया है. क्लासरूम में वेलकम फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप लिखा गया है. इसके अलावा चाइल्ड कॉर्नर सजाया गया है. मेलानिया ने यहां बच्चों से बात की. इस दौरान क्लासरूम में मौजूद शिक्षकों ने उनकी मदद की.

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपने स्कूलों में हैप्पीनेस पाठ्यक्रम लागू किया है. इसके तहत नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों को रोजाना पहले पीरियड में यानी कि लगभग 40 मिनट में हैप्पीनेस पर ध्यान दिया जाता है. हैप्पीनेस क्लास में बच्चों से योग और ध्यान करवाया जाता है. उन्हें ज्ञानवर्धक, मनोरंजक और नैतिकता संबंधित कहानियां सुनाई जाती हैं.

हैप्पीनेस क्लास का उद्देश्य नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों को भावनात्मक रूप से मजबूत करना है. इस क्लास में बच्चों के संपूर्ण व्यक्त्तिव विकास पर जोर दिया जाता है. इसके लिए उन्हें मेडिटेशन, योग सिखाया जाता है. हैप्पीनेस करिकुलम कोर्स में बच्चों को कहानियों के जरिए अच्छी बातें सिखाई जाती हैं. उनके नैतिक शिक्षा पर ध्यान दिया जाता है.

विशेषज्ञों का मानना है कि इस क्लास के जरिए बच्चों में गुस्सा, ईर्ष्या और नफरत जैसी नकारात्मक भावनाओं को कम करना है और मित्रता, परोपकार जैसी भावनाएं बच्चों में विकसित करना है.

Advertisement
Advertisement