scorecardresearch
 

न्यूनतम मजदूरी को लेकर गोपाल राय से मिला व्यापारियों का वर्ग

आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग के साथ मार्किट एसोसिएशन, फैक्ट्री, ट्रांसपोर्ट, होटल, अस्पताल, अनाज व्यापारी, सेनेटरी एंड टूल, हार्डवेयर, प्लास्टिक, बिस्किट व्यापारी न्यूनतम मजदूरी को लागू न करने की मांग लेकर मंत्री गोपाल राय के साथ बैठक करने पहुंचे.

Advertisement
X
गोपाल राय
गोपाल राय

Advertisement

केजरीवाल कैबिनेट ने न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाने वाले फैसले को पास तो कर दिया, लेकिन दिल्ली के कई व्यापारी इससे खुश नहीं हैं. आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग और आम आदमी पार्टी सरकार के बीच ही इस फैसले को लेकर टकराव देखने को मिल रहा है. शनिवार को व्यापारियों के एक दल ने श्रम मंत्री गोपाल राय से मुलाकात की और न्यूनतम मजदूरी का विरोध किया.

आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग के साथ मार्किट एसोसिएशन, फैक्ट्री, ट्रांसपोर्ट, होटल, अस्पताल, अनाज व्यापारी, सेनेटरी एंड टूल, हार्डवेयर, प्लास्टिक, बिस्किट व्यापारी न्यूनतम मजदूरी को लागू न करने की मांग लेकर मंत्री गोपाल राय के साथ बैठक करने पहुंचे.

आप ट्रेड विंग के बृजेश गोयल ने श्रम मंत्री गोपाल राय से मुलाकात के बाद कहा, 'दिल्ली में न्यूनतम मजदूरी 40 फीसदी ज्यादा है जबकि अन्य राज्यों में लेबर सस्ती है. हरियाणा में न्यूनतम मजदूरी 7 हजार है, तो सरकार के फैसले के बाद दिल्ली में 14 हजार है. ऐसे में व्यापारी को समस्या होगी. हमारे मुताबिक, ट्रेड और इंडस्ट्री पर फैसला छोड़ दें, ताकि ठेकेदारी के जरिए भी मजदूरी दी जा सके, लेकिन फैसला वापस नहीं होता है तो व्यापारी दिल्ली बंद करेंगे.'

Advertisement

 

सभी पक्षों का होगा सकारात्मक समाधान
दूसरी तरफ श्रम मंत्री गोपाल राय ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांग सरकार के सामने रखी जाएगी. न्यूनतम मजदूरी योजना का फैसला वापस लेने के सवालों पर गोपाल राय ने कहा कि कैबिनेट ने जो फैसला लिया है, उससे कुछ व्यापारी वर्ग को दिक्कत है. सभी पक्षों का सकारात्मक समाधान होगा, जिससे व्यापारी और मजदूर दोनों को फायदा हो सके.

व्यापारियों ने रखी ये मांगें
व्यापारियों ने गोपाल राय को दिए प्रस्ताव में लिखा है कि न्यूनतम मजदूरी योजना से दिल्ली में छोटे उद्योग को नुकसान होगा दिल्ली के ट्रांसपोर्ट ट्रेडर राजेंद्र कपूर का कहना है कि हमारी मांग ये है कि न्यूनतम मजदूरी में इतनी वृद्धि नहीं की जाए और दूसरे राज्यों से तुलना करके इसमें बढ़त हो. न्यूनतम मजदूरी बढ़ने से बाकि राज्य में भी मजदूर पैसा बढ़ाने की मांग करेगा.

Advertisement
Advertisement