scorecardresearch
 

महिला सुरक्षा पर दिल्ली पुलिस की पहल

दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी और ‘मेरू कैब’ के सीईओ ने फ्लैग ऑफ करके दिल्ली में चल रही मेरू कैब के बेड़े में 25 नई गाड़ियों को शामिल किया. इसमें सबसे खास बात ये है कि सभी गाड़ियों में दिल्ली की महिलाओं के लिए विशेष तौर पर महिला ड्राइवर मौजूद रहेंगी. ये विशेष कोशिश दिल्ली पुलिस के आग्रह के बाद मेरू कैब की ओर से शुरू हुई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी और ‘मेरू कैब’ के सीईओ ने फ्लैग ऑफ करके दिल्ली में चल रही मेरू कैब के बेड़े में 25 नई गाड़ियों को शामिल किया. इसमें सबसे खास बात ये है कि सभी गाड़ियों में दिल्ली की महिलाओं के लिए विशेष तौर पर महिला ड्राइवर मौजूद रहेंगी. ये विशेष कोशिश दिल्ली पुलिस के आग्रह के बाद मेरू कैब की ओर से शुरू हुई है.

Advertisement

बस्सी ने इसे एक अच्छी कोशिश बताया. न सिर्फ ये शुरुआत बेहद खास है, बल्कि इन विशेष 25 महिला ड्राइवरों को दिल्ली पुलिस की तरफ से विशेष सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी गई है. साथ ही साथ इन विशेष गाड़ियों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए हाल ही में लॉन्च हुआ हिम्मत ऐप भी होगा. पैनिक बटन और पेपर स्प्रे भी कैब में होगा. इनमें वुमन हेल्पलाइन का नंबर डिस्प्ले होगा, इसके अलावा गाड़ी में इलाके के SHO का नंबर भी डिस्प्ले होता रहेगा, ताकि किसी भी इमरजेंसी में इनका इस्तेमाल किया जा सके.

कंपनी का मानना है कि अगर दिल्ली में ये प्रयोग सफल रहा तो इसमें महिला ड्राइवरों की संख्या में और इजाफा किया जा सकता है. इस अभियान से जुड़ने वाली महिला शॉफर खासी उत्साहित हैं. वो पुलिस की इस पहल से और खुद को मिले रोजगार से बेहद खुश हैं.

Advertisement

हाल ही में कैब ड्राइवर द्वारा एक एग्जक्यूटिव के साथ बलात्कार की घटना के बाद से ही इस नई पहल की शुरुआत हो गई थी. अब दिल्ली पुलिस के मुखिया ने भी ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया है कि वो दिल्ली पुलिस की इन विशेष मेहमानों के साथ नरमी से पेश आएं, ताकि महिला ड्राइवरों को सड़क पर चलने में सुरक्षित माहौल मिल सके. जाहिर तौर पर इस नई कोशिश से महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने में मदद तो जरूर मिलेगी.

Advertisement
Advertisement