scorecardresearch
 

गर्मी में मेट्रो बेस्‍ट, बढ़ाए जाएंगे कोच

दिल्‍ली में चिलचिलाती गर्मी में कहीं आने-जाने के लिए मेट्रो बेस्ट ऑप्शन बनकर सामने आई है. मई के इस महीने में मेट्रो में यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इसके चलते नोएडा-वैशाली-द्वारका रूट पर मेट्रो कोच संख्या बढाने की भी तैयारी है.

Advertisement
X
मेट्रो
मेट्रो

दिल्‍ली में चिलचिलाती गर्मी में कहीं आने-जाने के लिए मेट्रो बेस्ट ऑप्शन बनकर सामने आई है. मई के इस महीने में मेट्रो में यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इसके चलते नोएडा-वैशाली-द्वारका रूट पर मेट्रो कोच संख्या बढाने की भी तैयारी है.

Advertisement

बढ़ती गर्मी और चढ़ता पारा दिल्ली वालों को काफी परेशान कर रहा है. इस तपती गर्मी में घर से बाहर निकलना परेशानी का सबब बना हुआ है. ऐसे में जिन लोगों को ऑफिस या किसी और काम की वजह से घर से बाहर निकलना पड़ता है, उनको इस गर्मी में ट्रेवल करने में बहुत परेशानी हो रही है. स्‍कूटर, ऑटो या रिक्शे से चलने वाले लोगों को तो लू के थपेड़े भी झेलने पड़ रहे हैं. गर्मी की वजह से डीटीसी की एसी बसों में एसी भी इतने इफेक्टिव नहीं हैं. ऐसे में दिल्‍ली मेट्रो दिल्ली वालों के सफर को आसान और सुविधाजनक बना रही है.

आंकड़े बताते है कि चिलचिलाती गर्मी में मेट्रो ने दिल्ली को कितनी राहत दी है. अप्रैल के के आखरी पखवाड़े में में मेट्रो के मुसाफिरों की तादाद रोजाना लगभग लगभग 18 से 19 लाख रही. वहीं मई में यह संख्या करीब 20 से 21 लाख दर्ज की गई. इस महीने छुट्टी के दिन यानी रविवार भी मेट्रो में सफर करने वालों की संख्या करीब 19 लाख रही.

Advertisement

इन आंकड़ों से साबित होता है कि गर्मी के तेवर से बचने के लिए मेट्रो बड़ी राहत बनी हुई है और यात्रियों के लिए खुशी की बात यह है कि लाइन 3 और 4 यानी नोएडा- वैशाली- द्वारका रूट पर मेट्रो कोच बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है. अगले तीन महीने में इस रूट पर दौड़ने वाली सभी 72 ट्रेनों में 6 कोच की ट्रेन शामिल की जाएगी.

Advertisement
Advertisement