दिल्ली मेट्रो के तीसरे फेज का काम सोमवार से शुरू हो गया है. मेट्रो के इस काम के चलते ट्रैफिक में भी कुछ बदलाव किए गए हैं.
दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण का निर्माण रिंग रोड से सराय काले खां की तरफ होगा. इस काम के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने कई इंतजाम किये हैं. इस फेज में अंडरग्राउंड टनल बनेगा. इस फेज में भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन,सरोजिनी नगर मार्केट, आईएए अरविंदो मार्ग, लाजपत नगर और हजरत निजामु्द्दीन मेट्रो स्टेशन बनेगा.
इस निर्माण की वजह से रिंग रोड से अफ्रीका एवेंन्यू का रास्ता बंद रहेगा. क्रॉस रोड नंबर तीन और महाराजा अग्रसेन मार्ग पर किसी भी प्रकार का ट्रैफिक नहीं होगा. दूसरी ओर फिरोज गांधी रोड के नजदीक ही 160 गाडि़यों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
इसके साथ ही फिरोज गांधी रोड पर स्थित बस टर्मिनल को जन विहार शिफ्ट कर दिया गया है. हजरत निजामुद्दीन पर बनने वाले मेट्रो की कंस्ट्रेक्शन साइट पर किसी भी प्रकार का ट्रैफिक डायवर्जन नहीं किया गया है.