दिल्ली के बाराखम्बा मेट्रो स्टेशन में डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह ने गुरुवार को ऑनलाइन स्मार्ट कार्ड रिचार्ज मशीन का उद्धाटन किया. इस मशीन की मदद से अब आप ऑनलाइन अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करा सकते हैं.
डीएमआरसी ने 13 स्टेशनों में कुल 39 ऐसी मशीनें लगाई हैं. डीएमआरसी का मानना है कि इस मशीन की मदद से लोगों का स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने में लगने वाला समय बचेगा. इस मशीन के जरिए लोग यह भी पता लगा सकेंगे कि उनके स्मार्ट कार्ड में कितनी रकम बाकी बची है.
लोग स्मार्ट कार्ड की मैक्सिमम रीचार्ज वैल्यू यानी एक हजार रुपये तक का रीचार्ज कर सकेंगे. आपको अपना स्मार्ट कार्ड किस तरह रीचार्ज करना है, इसकी पूरी प्रक्रिया भी यह मशीन बताएगी.