scorecardresearch
 

दिल्ली में 4 दिन बाद शुरू हो रही मेट्रो सेवा, यात्रियों को ध्यान रखनी होंगी ये 10 बातें

दिल्ली में सात सितंबर से मेट्रो सेवा को आम लोगों के लिए फिर से शुरू किया जाएगा. इस दौरान मेट्रो का संचालन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और धीरे-धीरे मेट्रो की सभी लाइन को खोला जाएगा.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो (पीटीआई)
दिल्ली मेट्रो (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 7 सितंबर से दिल्ली में चलेगी मेट्रो
  • कंटेनमेंट जोन में स्टेशन नहीं खुलेंगे
  • बिना मास्क के नहीं मिलेगी एंट्री

अनलॉक-4 के तहत केंद्र सरकार ने देश में मेट्रो सेवा फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है. इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में भी मेट्रो चलाने की मंजूरी मिल चुकी है. हालांकि इस दौरान मेट्रो का सफर करने वाले लोगों को कई नियमों का पालन भी करना होगा.

Advertisement

दिल्ली में सात सितंबर से मेट्रो सेवा को आम लोगों के लिए फिर से शुरू किया जाएगा. इस दौरान मेट्रो का संचालन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और धीरे-धीरे मेट्रो की सभी लाइन को खोला जाएगा. वहीं मेट्रो की शुरुआत के साथ ही सफर करने वाले लोगों को कुछ नियमों का पालन भी करना होगा. मेट्रो सेवाएं शुरू करने को लेकर विस्तृत एसओपी और गाइडलाइन जारी की गई हैं.

मेट्रो में सफर करने वालों को ध्यान में रखनी होंगी ये बातें--

1. प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. बिना कोरोना के लक्षण वाले लोगों को ही सफर करने की इजाजत होगी.

2. बिना मास्क के मेट्रो स्टेशन में एंट्री नहीं मिलेगी. 

3. मेट्रो के अंदर एक सीट छोड़कर बैठना होगा.

4. अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे पास के अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में भेजा जाएगा. 

Advertisement

5. दिल्ली मेट्रो में सिर्फ स्मार्ट कार्ड ही चलेगा और कैशलेस तरीके से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज होंगे. 

6. आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल के लिए बढ़ावा दिया जाएगा.

7. यात्रियों को कम से कम सामान के साथ यात्रा करने की सलाह दी जाएगी. 

8. कंटेनमेंट जोन में मेट्रो स्टेशन नहीं खुलेंगे. 

9. एंट्री प्वाइंट पर सैनिटाइजर रखे जाएंगे. जहां यात्री अपने हाथों को सैनिटाइज कर सकते हैं.

10. सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा. प्लेटफॉर्म, मेट्रो के अंदर भीड़भाड़ न हो, इसका पालन करना होगा. सरकार को लगा कि भीड़ ज्यादा हो रही है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है तो समीक्षा की जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement