दिल्ली मेट्रो की द्वारका-नोएडा और द्वारका-वैशाली लाइन पर मेट्रो सेवा बुरी तरह से प्रभावित रही. इन रूट पर मेट्रो आधे घंटे देरी से चली.
द्वारका-नोएडा और द्वारका-वैशाली मेट्रो लाइन से सफर करने वाले यात्रियों को आज शाम बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा. तकनीकी खराबी के चलते दोनों रूट पर मेट्रो 30 से 45 मिनट की देरी से चली. इसके चलते मेट्रो स्टेशनों में भीड़ रही और लोगों को सफर करने में दिक्कत हुई.
यही नहीं, मंडी हाउस से राजीव चौक की तरफ की मेट्रो को रोक भी दिया गया और यात्रियों को मंडी हाउस उतार दिया गया. शाम 6 बजकर 45 मिनट पर शुरू हुई परेशानी रात 9 बजकर 10 मिनट पर ठीक हो पाई.