scorecardresearch
 

NCR के शहरों से दिल्ली जाने के लिए अगर करते हैं मेट्रो का इस्तेमाल, तो कल भी रहें सतर्क

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. किसान दिल्ली में धरना देने के लिए अड़े हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने किसानों को सीमा पर रोकने की तमाम कोशिशें कर रखी हैं. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो ने भी किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवा में कुछ बदलाव किए हैं.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो ने भी उठाए ऐहतियाती कदम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली मेट्रो ने भी उठाए ऐहतियाती कदम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी
  • दिल्ली मेट्रो ने किसान आंदोलन को देखते हुए उठाए कदम
  • शुक्रवार को एनसीआर के शहरों से दिल्ली नहीं जाएगी मेट्रो

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. किसान दिल्ली में धरना देने के लिए अड़े हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने किसानों को सीमा पर रोकने की तमाम कोशिशें कर रखी हैं. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो ने भी किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवा में कुछ बदलाव किए हैं. दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक कल 27 नवंबर को मेट्रो सेवाएं दिल्ली से तो चालू रहेंगी लेकिन दिल्ली की ओर आने के लिए उपलब्ध नहीं होंगी.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि आज शाम 5 बजे से सभी सेक्शन पर सेवाएं पूरी तरह बहाल कर दी गई हैं. वहीं दूसरी ओर कल को लेकर दिल्ली मेट्रो ने घोषणा की है, "जैसा कि दिल्ली पुलिस ने सलाह दी है, मेट्रो सेवाएं केवल दिल्ली से एनसीआर की ओर उपलब्ध होंगी. जबकि एनसीआर के स्टेशनों से दिल्ली की ओर की सेवाएं सुरक्षा कारणों से अगली सूचना तक उपलब्ध नहीं होंगी."

यानी दिल्ली मेट्रो की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली पुलिस की सलाह के आधार पर 27 नवंबर को मेट्रो सेवा केवल दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम की ओर एक ही रास्ते पर जाएगी. इन सभी जगहों से मेट्रो दिल्ली की ओर वापस नहीं आएगी. तो अगर आप एनसीआर के किसी भी शहर से दिल्ली जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं तो कल के लिए इसे टाल दें.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ 26 और 27 नवंबर को ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा बुलाए गए रैली प्रदर्शन के मद्देनजर सभी मोटर वाहन चालकों को दिल्ली की सीमाओं से बचने की सलाह दी जाती है.

देखें: आजतक LIVE TV

दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस की तरफ से यह भी बताया गया है कि किसानों के प्रदर्शन के कारण बहादुरगढ़ से दिल्ली की ओर ट्रैफिक की आवाजाही बंद है. इसके साथ ही सिंघू बॉर्डर पर भी ट्रैफिक रोक दिया गया है.

दिल्ली आने वाले लोगों को हो सकती है परेशानी

किसानों के आंदोलन की वजह से दिल्ली-फरीदाबाद, दिल्ली-गुरुग्राम, दिल्ली-नोएडा और दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को सील कर दिया गया है. इन सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और केंद्रीय पुलिस बलों की तैनाती की गई है. किसानों के आंदोलन के कारण आज दिल्ली आने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, दिल्ली के अंदर कोई समस्या नहीं होगी. 

 

Advertisement
Advertisement