केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. किसान दिल्ली में धरना देने के लिए अड़े हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने किसानों को सीमा पर रोकने की तमाम कोशिशें कर रखी हैं. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो ने भी किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवा में कुछ बदलाव किए हैं. दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक कल 27 नवंबर को मेट्रो सेवाएं दिल्ली से तो चालू रहेंगी लेकिन दिल्ली की ओर आने के लिए उपलब्ध नहीं होंगी.
दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि आज शाम 5 बजे से सभी सेक्शन पर सेवाएं पूरी तरह बहाल कर दी गई हैं. वहीं दूसरी ओर कल को लेकर दिल्ली मेट्रो ने घोषणा की है, "जैसा कि दिल्ली पुलिस ने सलाह दी है, मेट्रो सेवाएं केवल दिल्ली से एनसीआर की ओर उपलब्ध होंगी. जबकि एनसीआर के स्टेशनों से दिल्ली की ओर की सेवाएं सुरक्षा कारणों से अगली सूचना तक उपलब्ध नहीं होंगी."
Update for tomorrow (27.11.2020)
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) November 26, 2020
As advised by Delhi Police, Metro services will be available only from Delhi towards the NCR sections. However, services from the NCR stations towards Delhi will not be available due to security reasons till further notice.
यानी दिल्ली मेट्रो की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली पुलिस की सलाह के आधार पर 27 नवंबर को मेट्रो सेवा केवल दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम की ओर एक ही रास्ते पर जाएगी. इन सभी जगहों से मेट्रो दिल्ली की ओर वापस नहीं आएगी. तो अगर आप एनसीआर के किसी भी शहर से दिल्ली जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं तो कल के लिए इसे टाल दें.
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ 26 और 27 नवंबर को ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा बुलाए गए रैली प्रदर्शन के मद्देनजर सभी मोटर वाहन चालकों को दिल्ली की सीमाओं से बचने की सलाह दी जाती है.
देखें: आजतक LIVE TV
दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस की तरफ से यह भी बताया गया है कि किसानों के प्रदर्शन के कारण बहादुरगढ़ से दिल्ली की ओर ट्रैफिक की आवाजाही बंद है. इसके साथ ही सिंघू बॉर्डर पर भी ट्रैफिक रोक दिया गया है.
दिल्ली आने वाले लोगों को हो सकती है परेशानी
किसानों के आंदोलन की वजह से दिल्ली-फरीदाबाद, दिल्ली-गुरुग्राम, दिल्ली-नोएडा और दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को सील कर दिया गया है. इन सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और केंद्रीय पुलिस बलों की तैनाती की गई है. किसानों के आंदोलन के कारण आज दिल्ली आने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, दिल्ली के अंदर कोई समस्या नहीं होगी.