दिल्ली मेट्रो ने सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की मदद के लिए अपनी वेबसाइट पर राजधानी के सभी परीक्षा केंद्रों से नजदीकी मेट्रो स्टेशनों की पूरी जानकारी अपलोड किया है. दिल्ली मेट्रो ने राष्ट्रीय राजधानी में 356 परीक्षा केंद्रों के निकटवर्ती स्टेशनों की एक सूची तैयार की है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा तैयार सूची में इस साल होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए दिल्ली में सभी परीक्षा केंद्रों के निकटवर्ती मेट्रो स्टेशन को दिखाया गया है और केंद्र व मेट्रो स्टेशन के बीच की दूरी भी दी गयी है.
यह जानकारी डीएमआरसी की आधिकारिक बेबसाइट ‘डब्लूडब्लूडब्लू डॉट देल्हीमेट्रोरेल डॉट कॉम’ पर उपलब्ध है.
डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘दिल्ली मेट्रो ने 26 मई को होने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के परीक्षा केंद्रों के निकटवर्ती मेट्रो स्टेशनों की सूची तैयार की है.’ उन्होंने कहा कि इस सूचना से दिल्ली में प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में काफी सहायता मिलेगी.