सेफ सेक्स को बढ़ावा देने के लिए अब दिल्ली मेट्रो सामने आ गई है. कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां खरीदने के लिए अब आपको किसी केमिस्ट की दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है, ये चीजें अब दिल्ली के 21 व्यस्त मेट्रो स्टेशनों पर भी मिलेंगी.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के उपक्रम एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड और दिल्ली मेट्रो के बीच समझौता हुआ है, जिसके मुताबिक एचएलएल वेंडिंग मशीनों के जरिए इन उत्पादों की बिक्री करेगा. आपको बता दें कि गर्भनिरोधक गोलियों के उत्पाद के मामले में एचएलएल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है.
इन वेंडिंग मशीनों के जरिए कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों के अलावा सेनेटरी नैपकिन्स, डियोड्रेन्ट्स और आयुर्वेदिक उत्पाद भी बेचे जाएंगे.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव लव वर्मा ने गुरुवार को केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर पहली वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया.