scorecardresearch
 

केजरीवाल पर बरसे गिरिराज- जनता के पैसे पर इतनी मौज तो मुग़लों ने भी नहीं की

गिरिराज सिंह ने बीजेपी प्रवक्ता तजेंद्र बग्गा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि 'कमाल का आदमी है ये तो. दिल्ली में, दिल्ली की जनता के पैसे पर इतनी मौज तो शायद मुग़लों ने भी नहीं की होगी'. सब मिलकर केजरीवाल को प्रणाम कीजिए.'

Advertisement
X
गिरिराज का केजरीवाल पर वार
गिरिराज का केजरीवाल पर वार

Advertisement

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दर्ज कराये गये मानहानि के केस में केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी को सरकारी खर्च से फीस चुकाने का आरोप लगाया. जिसके बाद इस मुद्दे पर राजनीति गर्मा गई है. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल पर तीखा वार किया है.

क्या लिखा गिरिराज ने
गिरिराज सिंह ने बीजेपी प्रवक्ता तजेंद्र बग्गा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि 'कमाल का आदमी है ये तो. दिल्ली में, दिल्ली की जनता के पैसे पर इतनी मौज तो शायद मुग़लों ने भी नहीं की होगी'. सब मिलकर केजरीवाल को प्रणाम कीजिए.'

सरकारी खर्च पर मौज?
बीजेपी ने आरोप लगया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा दर्ज कराए गए आपराधिक मानहानि केस का कानूनी खर्चा सरकारी खजाने से चुकाना चाहते हैं. इस संबंध में दिल्ली सरकार ने लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल को खत लिखकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अरुण जेटली द्वारा दर्ज कराए गए मानहानि केस में कानूनी खर्चों के बिल का भुगतान कराने को कहा है. दिल्ली सरकार का एलजी को लिखा वह खत बीजेपी प्रवक्ता तजेंद्र बग्गा ने टविटर पर जारी किया है, जिसमें 3.86 करोड़ रुपये के कानूनी खर्च के बिल का भुगतान कराने को कहा गया है.

Advertisement

क्या है मामला?
वित्तमंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य आप नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है. केजरीवाल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी इस केस में पैरवी कर रहे हैं. जेटली का आरोप है कि केजरीवाल, कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी ने डीडीसीए मामले में गलत आरोप उनपर लगाये हैं. जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है. जेटली ने 13 वर्षों तक दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का नेतृत्व किया था. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने जेटली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

Advertisement
Advertisement