दिल्ली विधानसभा में सोमवार को जहां उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकार का बजट पेश किया, वहीं सदन में पाकिस्तानी जेआईटी के भारत आने का मामले पर जमकर हंगामा हुआ. जल संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा ने पठानकोट हमले की जांच की लिए आई जेआईटी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदीजी आईएसआई के नागों को दूध पिलाते हैं.
ISI के नागो को भी दूध पिलाते है मोदी
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) March 28, 2016
मेहमानो जैसी बिरयानी और मटन खिलाते है मोदी#ModibowstoPak
नारेबाजी के बाद विधानसभा स्थगित
सदन में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पठानकोट हमले का मामला उठाते हुए जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद कार्यवाही स्थगति कर दी गई. सभी ने 'पाकिस्तानी जेआईटी वापस जाओ' के नारे लगाए. नारेबाजी बंद करने के लिए स्पीकर के अनुरोध के बावजूद कुछ विधायकों ने नारे लगाए और सदन में बैनर लहराए. हंगामे के बाद विधानसभा को स्थगित कर दिया गया.
क्या आईएसआई को दिया गया क्लीन चिट
इसके पहले सदन में बोलते हुए मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि वह पीएम मोदी से पूछना चाहते हैं कि क्या उन्होंने आईएसआई को क्लीनचिट दे दिया है? अगर नहीं दिया है तो पठानकोट हमले की जांच के लिए आई पाकिस्तानी जेआईटी में इसके सदस्य क्यों हैं?
केजरीवाल ने पूछा- मोदीजी ने क्यों घुटने टेके
दूसरी ओर, सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इन मसलों को लेकर पीएम मोदी और उनकी सरकार पर जमकर हमले बोले. उन्होंने कहा कि आईबी और सीबीआई को जांच के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए था. इसके बदले आईएसआई और पाकिस्तान सेना जेआईटी बनकर यहां आ गई है. उन्होंने कहा कि मोदीजी ने पाकिस्तान के सामने क्यों घुटने टेक दिए हैं?
ISI को बुलाकर मोदी सरकार ने पाक के आगे घुटने टेके। मोदी सरकार ने शहीदों की शहादत की सौदेबाज़ी की है।भारत के लोग ये क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 28, 2016