दिल्ली सरकार मे नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को केजरीवाल सरकार की शिकायत उपराज्यपाल से की है. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार बनने के बाद कई मंत्रियों ने बिना कंपीटेंट अथॉरिटी से परमिशन लिए विदेश यात्राएं की हैं, जो कि नियम के विरुद्ध है, ऐसे में टूर में आने वाला सरकारी खर्चा मंत्रियों की जेब से वसूला जाए.
विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि सरकार बनने के बाद कई मंत्रियों ने विभागीय स्टाफ के हेड और तमाम दूसरे अधिकारियों के साथ विदेश यात्राएं की हैं और यह सारी यात्राएं बिना उपराज्यपाल से परमिशन लिए की गई हैं. ऐसे में यह सारी यात्रा नियम के विरुद्ध माने जाएंगी, विजेंद्र गुप्ता ने आगे बोला कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन से पैसा वसूला जाना चाहिए.
अधिकारियों की भी जांच हो
विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि जो अधिकारी इन मंत्रियों के साथ विदेश यात्राओं पर गए हैं उनकी भी जांच होनी चाहिए कि क्या उन्होंने उपराज्यपाल से इस मसले पर इजाजत ली है या नहीं. इसी मसले पर विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर केजरीवाल सरकार के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा है. उपराज्यपाल से मांग की है कि इस पूरे मसले पर जल्द से जल्द जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए.
कई मंत्री जा चुके हैं विदेश यात्राओं पर
अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद कई मंत्री विदेश यात्राओं पर जा चुके हैं. जिनमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन, महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार, दिल्ली डायलॉग कमीशन के चीफ आशीष खेतान समेत कई स्टडी टूर पर विदेश यात्राएं कर चुके हैं. इसके अलावा पहली बार कई सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल को विदेश यात्राओं पर सीखने को भेजा गया था ताकि वो अपने स्कूल के लिए कुछ अच्छा सीख सकें, सरकार के इस कदम की सराहना भी हुई थी.