डीटीसी बसों के किराए में 1 जनवरी से होने वाली कटौती पर दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण की बहुत समस्या है और हमने सोचा सड़कों से ट्रैफिक कम करने की ज़रूरत है, कोशिश है कि मोटरसाइकिल के साथ-साथ कार वाले भी बसों में आ जाएं. हम कोशिश कर रहे हैं कि 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक इसे लागु किया जाए साथ ही मासिक पास का दाम कम करने के लिए हम प्लान बना रहे हैं.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि एक बस हर 1 किमी. पर 24 रुपये कमाती है जिसमें औसतन 12 से 14 लोग सफर कर रहे है. इसका मतलब कि बसें सड़कों पर है बस उसमें लोगों के आने की कमी है. हम बसों में म्यूजिक, वाईफाई और टीवी लगाने की तैयारी कर रहे है, इसके लिए मेंटेनेंस कंपनियों को जिम्मेदारी दी गई है.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर एक बस में 20 से 25 बाइकसवार भी आ जाए तो सड़क पर जगह ज्यादा होगी, हम पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत कर रहे है. दिल्ली में बच्चे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेहद कम उपयोग करते है, हम चाहते है कि बच्चों को फ्री में ट्रांसपोर्ट दिया जाए. दिल्ली सरकार 21 साल तक के स्टूडेंट को फ्री सुविधा देने की तैयारी कर रही है.
वहीं ऑड-इवन पर सत्येंद्र जैन बोले कि जब भी ज़रूरी होगा उसे लागू करेंगे. साथ ही 1 परिवार, 1 कार के कई पहलु हैं, हमनें सोचा है कि नई कार रजिस्ट्रेशन पर रोक लगे लेकिन वो तब तक नहीं होगा जब तक पूरे एनसीआर में न हो.
डीटीसी बस किराये में किए गए बदलाव :
नॉन AC बस- 5,10,15 वाला टिकट 5 रुपए कर रहे हैं कहीं से कहीं भी जाइये.
AC बस- 15,20, 25 वाला टिकट 10 रुपए कर रहे हैं.
डेली पास- 50, 40 रुपए वाला 20 रुपए.