scorecardresearch
 

दुकानों पर पोस्टर चिपकाने निकले मंत्री, विजय गोयल ने लोगों को बताए कैशलेस बैंकिंग के फायदे

केंद्र सरकार में खेल और युवा मामलों के मंत्री विजय गोयल ने ईस्ट दिल्ली के करावल नगर में नोटबंदी के समर्थन में रैली निकाली और नोटबंदी के फायदे गिनाए, साथ ही लोगों को कैशलेस पेमेंट कैसे किया जा सकता है, इसके तरीके भी बताए.

Advertisement
X
विजय गोयल ने दिए कैशलेस बैंकिंग के मंत्र
विजय गोयल ने दिए कैशलेस बैंकिंग के मंत्र

Advertisement

नोटबंदी के बाद अब सिस्टम को कैशलेस बनाने की मुहिम चल पड़ी है, पीएम की अपील के बाद बीजेपी नेता भी इसी कवायद में जुट गए हैं. क्या मंत्री या सांसद और क्या छोटे बड़े नेता, पार्टी ने सभी को सड़कों पर उतरकर लोगों के बीच कैशलेस सिस्टम के प्रचार और इसे लेकर जागरुकता जगाने भेज दिया है. अब तक नोटबंदी के समर्थन में मार्च निकाल रहे बीजेपी नेताओं को भी नया काम मिल गया है, पहले खुद सीखा और अब लोगों को कैशलेस ट्रांजेक्शन की सीख देने निकल पड़े हैं.

विजय गोयल ने लोगों को सिखाए गुर
केंद्र सरकार में खेल और युवा मामलों के मंत्री विजय गोयल ने ईस्ट दिल्ली के करावल नगर में नोटबंदी के समर्थन में रैली निकाली और नोटबंदी के फायदे गिनाए, साथ ही लोगों को कैशलेस पेमेंट कैसे किया जा सकता है, इसके तरीके भी बताए. रैली के बाद विजय गोयल खुद ही खजूरी चौक पर पोस्टर हाथों में लिए दुकानों की तऱफ निकल पड़े और दुकानदारों को पोस्टर में लिखे तरीके के मुताबिक पेमेंट लेने के तरीके के बारे में बताया. गोयल ने खुद दुकानों के कैश काउंटर और बाहर अपना पोस्टर भी चिपकाया, जिसमें कैशलेस पेमेंट कैसे किया जा सकता है, इसकी सिलसिलेवार तरीके से जानकारी दी गई है.

Advertisement

विजय गोयल ने बताया कि पीएम मोदी ने अपनी रैलियों में कैशलेस पेमेंट का तरीका बताया था, उसी तरह का पोस्टर उन्होंने अपने मंत्रालय के ज़रिए छपवाया है. ये तरीका बेहद आसान और बिना किसी परेशानी वाला है. गोयल के मुताबिक पहले लोगों को मोबाइल भी इस्तेमाल करने में दिक्कत होती थी, लेकिन अब खूब आसानी लोग मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं.

मंत्री विजय गोयल ने कहा कि रैलियों के दौरान और दुकानदारों से बातचीत के दौरान लोगों ने उनसे यही कहा कि वो इस फैसले से खुश हैं और कालेधन को खत्म करने के लिए वो नया सिस्टम भी अपनाने को तैयार हैं.

सतीश उपाध्याय पहुंचे करोल बाग

दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय भी दिल्ली के प्रमुख बाज़ार करोल बाग के व्यापारियों के बीच पहुंचे. उनके साथ पार्टी की आईटी टीम के लोग भी थे, जिन्होंने व्यापारियों के बीच कैशलेस सिस्टम का डेमो दिया. व्यापारियों को बताया गया कि कैशलेस कैसे उनके व्यापार के लिए फायदेमंद हो सकता है. इसके बात सतीश उपाध्याय ने करोल बाग की टैंक रोड मार्केट में दुकानों पर जाकर लोगों से बात की और उन्हें कैशलेस सिस्टम के फायदे बताए.

सतीश उपाध्याय के मुताबिक पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के अलग अलग इलाकों में इसी तरह के जागरुकता कार्यक्रम चला रहे हैं, लोगों को बताया जा रहा है कि न तो उन्हें इसके लिए इंटरनेट की जरूरत है, न ही महंगे फोन की. किसी भी फोन से लोग पेमेंट कर सकते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद बैंकों के बाहर लंबी कतारों और लोगों को हो रही परेशानी के चलते मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है, ऐसे में अब कैशलेस की इस मुहिम के ज़रिए बीजेपी लंबी लाइनों के डेमेज कंट्रोल में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement