scorecardresearch
 

डेंगू-चिकनगुनिया पर अब सियासत नहीं करेंगे केजरीवाल के मंत्री

आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली आ चुके हैं. डेंगू और चिकनगुनिया पर वीडियो जारी करने के बाद केजरीवाल ने अपने मंत्रियों को इस मामले में राजनीति न करने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
सत्येंद्र जैन ने LG को कहा- थैंक्यू
सत्येंद्र जैन ने LG को कहा- थैंक्यू

Advertisement

आम आदमी पार्टी सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली आ चुके हैं. डेंगू और चिकनगुनिया पर वीडियो जारी करने के बाद केजरीवाल ने अपने मंत्रियों को इस मामले में राजनीति न करने का आदेश दिया है. फिलहाल आदेश का पहला असर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर देखने मिला.

मुख्यमंत्री के आदेश की बाद सरकार डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए किस तरह रणनीति बना रही है, इसे लेकर 'आज तक' ने स्वास्थ्य मंत्री जैन से बातचीत की. आम तौर पर उपराज्यपाल नजीब जंग को निशाना बनाने वाले सत्येंद्र जैन ने कहा कि रविवार को मुख्यमंत्री ने बुलाया था. उन्होंने कहा कि एमसीडी ने नहीं किया ये भूल जाइए और काम पर लग जाइए.

सरकारी अस्पतालों में जाने के लिए LG का धन्यवाद
उन्होंने कहा कि एमसीडी से तीन बार मुलाकात कर चुके हैं और वो काम नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए अब दिल्ली सरकार कदम उठाएगी. एलजी भी रविवार को अस्पताल गए थे. वो भी इंतजाम से खुश थे. सरकारी अस्पतालों में इतंजाम हैं. एलजी सरकारी अस्पतालों में गए, उनका धन्यवाद.

Advertisement

केजरीवाल ने की थी भावुक अपील
केजरीवाल ने मच्छरों के खिलाफ युद्ध छेड़ने की बात करते हुए शनिवार को अपने वीडियो में विरोधी पार्टियों को साथ आने की बात की थी. उन्होंने कहा था कि जैसे भारत-पाकिस्तान का मैच होता है तो हम भारत वाले एक हो जाते हैं. वैसे ही बीजेपी और कांग्रेस से हाथ जोड़कर निवेदन है कि मच्छरों से लड़ाई में एक हो जाओ. मैं सभी नेताओं को एक-दो दिन में बुलाकर बात करूंगा. जो साथ देंगे उनका भी भला, जो साथ नहीं देंगे उनका भी भला. दिल्ली वालों ने ऑड-इवन करके दिखा दिया. हम मच्छरों से भी निजात पा लेंगे. हमें राजनीति छोड़कर मच्छरों की समस्या को दूर करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement