scorecardresearch
 

दिल्ली में दूर होगा बिजली का संकट! केंद्र ने NTPC और DVC को जारी किए अहम निर्देश

बिजली मंत्रालय ने दिल्ली में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक गाइडलाइन जारी की है, जिसमें NTPC और DVC के लि अहम निर्देश जारी किए हैं, ताकि दिल्ली को जितनी बिजली की जरूरत हो, उतनी मिल सके.

Advertisement
X
दिल्ली में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी. (फाइल फोटो)
दिल्ली में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिजली मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस
  • NTPC और DVC को दिए ये निर्देश

दिल्ली सरकार की ओर से बिजली संकट (Electricity Crisis) की बातें कही जाने के बाद केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. केंद्रीय बिजली मंत्रालय (Ministry of power) ने नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) और दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (DVC) को दिल्ली में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं, ताकि दिल्ली को जितनी बिजली की जरूरत हो, उतनी मिल सके.

Advertisement

क्या निर्देश जारी किए गए हैं?

- NTPC और DVC दिल्ली डिस्कॉम्स को उनके कोल बेस्ड पावर स्टेशन से संबंधित पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) के तहत डिक्लेयर्ड कैपेसिटी की पेशकश कर सकते हैं. दिल्ली डिस्कॉम्स जितनी बिजली की मांग करती हैं, उतनी बिजली दोनों कंपनियां उपलब्ध करवाएंगी.

- NTPC दिल्ली डिस्कॉम्स को उनके आवंटन (गैस बेस्ड पावर स्टेशन) के अनुसार डिक्लेयर्ड कैपेसिटी की पेशकश कर सकती है. दिल्ली डिस्कॉम्स को SPOT, LT-RLNG जैसे सभी सोर्सेस से उपलब्ध गैस दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें-- Delhi electricity: दिल्ली में बिजली संकट कितना गंभीर? क्या हैं केजरीवाल सरकार के दावे और केंद्र की दलील

ये गाइडलाइंस भी जारी की गई...

इसके अलावा, कोल बेस्ड पावर स्टेशन से बढ़ी हुई बिजली की मांग को पूरा करने के लिए आवंटित बिजली के उपयोग के संबंध में भी गाइडलाइंस जारी की गईं हैं. इन गाइडलाइंस के तहत, राज्यों से राज्यों के उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति के लिए अनएलोकेटेड पावर का उपयोग करने का अनुरोध किया गया है और अगर किसी राज्य के पास बिजली ज्यादा है तो वो इसकी जानकारी दें ताकि जिस राज्य को जरूरत हो, उसे आपूर्ति की जा सके. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement