बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 5 में लिफ्ट में फंसने से एक 15 साल के नाबालिग लड़के की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़का फैक्ट्री का माल लेकर लिफ्ट से जा रहा था. इस दौरान लिफ्ट खराब हो गई और मासूम अंदर फंस गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फैक्ट्री संचालक पर बाल मजूदरी करवाने के भी आरोप लगे हैं. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक इस फैक्ट्री में कूलर बनाने का काम किया जाता है. यहां पर कई बाल मजूदर काम करते हैं. इस घटना के बाद से फैक्ट्री का मालिक फरार है. जिसकी तलाश में दिल्ली पुलिस लगी है. मृतक बच्चे की पहचान आलोक के रूप में हुई है. मासूम बच्चा होलंबी कला का रहने वाला था. इस घटना के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बता दें कि, जनवरी महीने में इससे पहले नरेला इलाके में एक फैक्ट्री में लिफ्ट गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. यह हादसा नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 के ए ब्लॉक में हुआ था. मृतकों की पहचान 30 साल के कुलवंत सिंह, 26 साल के दीपक कुमार और 33 साल के सनी के रूप में हुई थी. यह तीनों जेजे कॉलोनी इंद्रपुरी और प्रेम नगर नारायणा विहार, किराड़ी के रहने वाले थे.
(रिपोर्ट- राजेश खत्री)