दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी के अशोक नगर इलाके में 10वीं की छात्रा से गैंगरेप वारदात सामने आई है.
खबरों के अनुसार बुधवार सुबह स्कूल जा रही 15 साल की एक किशोरी का उसके तीन पड़ोसियों ने अपहरण कर उसका कथित रूप से बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि कथित रूप से तीन लोगों ने पूर्व दिल्ली के अशोक नगर से दसवीं कक्षा की छात्रा का कार में अपहरण कर लिया जब वह दक्षिण दिल्ली के सरोजिनी नगर अपने स्कूल जा रही थी.
तीनों ने कथित रूप से सरोजिनी नगर में किशोरी का बलात्कार किया. लड़की के परिजन ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद एक मामला दर्ज किया गया और आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘आरोपितों में से एक उसका चचेरा भाई है.’ एक अन्य मामले में जगतपुरी स्कूल में शिक्षक ने पांच साल के एक बच्चे का यौन उत्पीड़न किया. शिक्षक गिरफ्तार कर लिया गया.