दिल्ली में रेप की वारदातों का सिलसिला जारी है. ताज़ा मामला है समयपुर बादली का, जहां आठवीं क्लास में पढ़ने वाली बच्ची के पास ही रहने वाले दो दरिदों ने बाइक पर बिठाकर अगवा किया फिर एक सुनसान खेत में जाकर उनमें से एक ने लड़की से रेप किया.
पीड़ित लड़की के मुताबिक दोनों ने पहले उसे काफी शराब पिलाई फिर एक आरोपी ने उस नाबालिक लड़की से रेप किया. दोनों का इरादा लड़की को जान से मारने का था, लेकिन लड़की की हालत खराब देखकर वो उसे तड़पता छोड़ चले गए.
एक तालाब के किनारे झाड़ियों में कुछ महिलाओं ने उसे बेसुध हालत में देखा तो उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां होश में आकर लड़की ने अपनी आपबीती सुनाई.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य आरोपी विनोद के सहयोगी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है औऱ विनोद को तलाशने में जुटी है.