देश की राजधानी के उत्तर पश्चिमी हिस्से में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके ही पड़ोसी द्वारा कार में कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है.
यह घटना कल रात कंझावाला इलाके की है, जहां पीड़ित लड़की के परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पेशे से नाई रहे 21 वर्षीय अनीस को गिरफ्तार कर लिया गया है.
परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी अनीस के साथ घूमने गई थी, जिसने उनकी बेटी के साथ कार में बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि अनीस और उसके चार दोस्तों ने जब पीड़िता को उसके घर छोड़ा, तब यह मामला सामने आया. उन्होंने बताया कि कुछ पड़ोसियों ने उन लोगों से पूछताछ की, जिसके बाद उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया.इस बीच अनीस मौके से भाग निकला, हालांकि उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि लड़की के चिकित्सीय जांच में बलात्कार की पुष्टि हुई है. दूसरी ओर दिल्ली के करावलनगर में एक लड़की ने अपने दोस्त पर दिल्ली विश्वविद्यालय के पार्क में रेप का आरोप लगाया है. लड़का डीयू में बीए का छात्र है. पीड़ित लड़की के मुताबिक लड़के ने उससे शादी का वादा किया था लेकिन अब वो इससे मुकर रहा है. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.