दिल्ली में शास्त्री भवन की सातवीं मंजिल पर बुधवार सुबह आग लग गई. आग बुझाने के लिए आठ दमकल गाड़ियों को रवाना किया गया. शास्त्री भवन में कई मंत्रालयों के दफ्तर हैं.
यहां सुबह 9.40 बजे आग लगने की खबर आई. अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, 'आग लगने के कारणों को लेकर हमें निश्चित जानकारी नहीं है. अब तक इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.' अधिकारी ने बताया कि मंजिल को खाली करा लिया गया है.