घिटोरनी और अर्जनगढ़ मेट्रो स्टेशन में शुक्रवार को दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया. मेट्रो के रीयर कार में आग की खबर थी.
दिल्ली मेट्रो ने पुष्टि की कि कोच की रीयर कार में स्पार्किंग हुई, लेकिन कोई आग जैसी घटना नहीं घटी. स्पार्किंग से यात्री डर गए, एतिहातन यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया.
थोड़ी देर के लिए यात्रा बाधित की गई, लेकिन 1 बजकर 35 मिनट में लाइन 2 दोबारा सुचारू रूप से चलने लगी.