उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना हर्ष विहार इलाके में एक नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार का मामला आया है. पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराकर मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. बलात्कार का ये मामला गुरुवार 22 मई का है. पुलिस को पीड़िता की बहन ने सूचना दी कि हर्ष विहार में युवक ने उसकी बहन के साथ रेप किया है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच की. 15 साल की पीड़ित छात्रा को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में मेडिकल कराया और मामला दर्ज कर लिया गया.
पीड़िता की बहन ने बताया कि पीड़िता दसवीं कक्षा की छात्रा है. वह फिरोजाबाद उत्तर-प्रदेश से अपनी प्रेग्नेंट बहन के पास रह रही थी. पीड़िता की बहन नीचे मंजिल पर और आरोपी ऊपर की मंजिल पर रहते थे.
बताया जा रहा है कि उसकी बहन का फोन आरोपी के कमरे में चार्जिंग पर लगा था. पीड़िता उसके कमरे से फोन लेने गई, तभी मौका पाकर युवक ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया. 25 साल के आरोपी नंद लाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.